अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा एक दिवसीय धरना दी गई

अखिल भारतीय किसान सभा नालंदा के हरनौत अंचल कमेटी के द्वारा किसानों के राष्ट्रीय मांग दिवस के अवसर पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया जिसका नेतृत्व हरनौत अंचल कमेटी के किसान नेता रामप्रवेश सिंह एवं नालंदा जिला किसान सभा के उपाध्यक्ष सकलदेव प्रसाद यादव ने किया

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया की पूरे देश के अंदर किसानों के हालात अत्यंत दयनीय है उनके फसलों को वाजिब दाम नहीं मिलता सिंचाई और उन्नत बीज तथा खाद की आपूर्ति सरकार से नहीं हो पा रही है बल्कि ऊंचे दाम महंगाई के वजह से किसान रो रहे हैं बाढ़ और सूखा से तबाही खास करके बिहार में आधे से ज्यादा जिले सुखाड़ के चपेट में है जिनके यहां हाहाकार मचा प्रदर्शन में सैकड़ों किसान एवं महिलाएं उपस्थित थे सभा के बाद 13 सूत्री मांगों को लेकर अंचलाधिकारी हरनौत को एक ज्ञापन सौंपा जिस पर अंचलाधिकारी

हरनौत ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए हर संभव उपाय करने का वादा किया प्रतिनिधिमंडल में राम प्रवेश सिंह भोला प्रसाद सिंह अरविंद सिंह गंगा विशन जी शिवा लक राम विजय पासवान बलवीर चक्रवर्ती जनक मांझी जोगी मांझी उमेश प्रसाद रीना देवी इत्यादि मौजूद थे मांगों में मुख्य रूप से नालंदा जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करो एमएससी की कानूनी गारंटी की जाए 60 साल की उम्र में सभी किसानों को 10000 मासिक पेंशन दी जाए बिजली बिल किसानों को माफ कर मुफ्त सिंचाई योजना बाढ़ एवं सूखा का स्थाई निदान सरकारी नलकूप को चालू करने खाद की कालाबाजारी रोकने किसानों पर झूठे मुकदमे वापस लेने किसानों के सभी तरह के कर्जे को माफ करना तथा कृषि आधारित कारखाना नालंदा में लगाने की मांग शामिल था

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *