सिहुली गांव में बिजली का लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत।

रहुई – बेना थाना क्षेत्र इलाके के सिहुली गांव में बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर वेना थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि शिहुली गांव निवासी 60 वर्षीय राज बलम यादव अपने खेत में धान रोपने के लिए खेत में काम कर रहे थे। खेत के ऊपर से 440 वोल्ट धारा प्रवाहित बिजली का तार गुजर हुए थे,उसी तार की संपर्क में आने से घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

आंख के सामने हुई मौत के बाद एक महिला हुई बेहोश।

वही बगल के खेत में काम कर रहे एक महिला ने देखा तो महिला भी बेहोश हो गए, गांव वालों ने शोर मचाते हुए बेहोशी हालात में महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं करंट लगने से मौत की खबर सुनने के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गए। ग्रामीणों सुनील कुमार यादव ने बताया कि राजबल्लम यादव एक छोटा किसान थे और वह बहुत दिनों से खेती का काम करते आ रहे थे। वही आज करंट की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुई मौत की खबर सुनने के बाद मृतक के परिजनों में रो रो कर बुरा हाल हो गया।

See also  यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में मना 76वें स्वतंत्रता दिवस

Leave a Comment