न्यूज नालंदा – छात्रावास निर्माण का होने लगा विरोध, लगे प्रशासन विरोधी नारे…

दीपनगर थाना अंतर्गत राणा बिगहा गांव में कल्याण विभाग द्वारा बनाए जा रहे पिछड़ा-अति पिछड़ा छात्रावास विरोध शुरू हो गया है। शनिवार को ग्रामीणों ने निर्माण का विरोध करते हुए प्रशासन विरोधी नारेबाजी की। जिसके बाद मौके पर सुरक्षा बलों को बुला लिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि कोसुक एवं राणा बिगहा के बीचोंबीच खेल का मैदान है। जिस पर जिला प्रशासन के द्वारा छात्रावास निर्माण कराया जा रहा है। यह जमीन उनके पुरखों की है। ओपेन जीम, बेहतर मैदान बनाने की जगह जिला प्रशासन के द्वारा छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। जबकि पास में ही नदी किनारे खाली जमीन पड़ी हुई है। उक्त स्थल का उन लोगों के पास रजिस्ट्री के पेपर भी हैं।
मौके पर सदर एसडीओ अभिषेक पलासिया सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय थाना पुलिस मौजूद रही। घंटो जिला प्रशासन एवं स्थानीय लोगों से नोकझोंक होते रही। अंततः 2 दिनों का समय जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों को दिया है। ताकि वे अपने जमीन से संबंधित कागजात दिखा सकें। दरअसल कल्याण विभाग के द्वारा 100 बेड का पिछड़ा एवं अति पिछड़ा छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है।

न्यूज नालंदा – छात्रावास निर्माण का होने लगा विरोध, लगे प्रशासन विरोधी नारे…

See also  न्यूज नालंदा – निगम चुनाव: मेयर के लिए चार, उपमेयर के लिए दो समेत 72 का नामांकन

Leave a Comment