यह दृश्य एक भीड़ मात्र नहीं है इसके पीछे एक अथक प्रयास है एक दृढ़ निश्चय है कि हमें समाज के हर बच्चे बच्चियों में एक बिश्वास जगाना है जिसे शिक्षा कहते हैं। ये हमारे जोसफ टी टी सर हैं जिन्होंने ये बीड़ा उठा लिया है कि शिक्षा को हर किसी के अधिकार को साकार बनाना है। इसमें इनका साथ रोटरी तथागत परिवार कदम से कदम मिलाकर दे रहा है। आजादी के 75,साल के शुभ अवसर पर आज लगभग 400 बच्चों के बीच जो कि विभिन्न वर्गों के हैं एक ड्राइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया ।
ये वो बच्चे हैं जो कि समाज के निम्न तबके से हैं जिनके परिजन पढ़ने को स्कूल नही भेज सकते,और इनकी शिक्षा मुफ्त में संत जोसफ स्कूल में कराई जाती है, जिसमें सबों ने अपना best देने एवं करने का प्रयास किया। लगभग 18 बच्चों को पुरस्कृत कर उनके हौसलों को उड़ान देने का प्रयास किया गया। आगे आने बाले समय में इन्हें और कई कॉम्पिटिशन में भाग लेने को प्रेरित किया गया है जिसमे राष्ट्रगान, कविता एवं कहानियां सुनाने का भी आयोजन किया जाना है। आज के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो0 अनिल सैनी के प्रयास से आज का ड्राइंग कॉम्पिटिशन सफल हुआ। इस मौके पर रोटरी तथागत के कई बरिष्ठ सदस्यगण रो0 डॉ अरविन्द कुमार सिन्हा, रो0 अनिल कुमार, रो0 अशोक कुमार, रो0 मनोज रस्तोगी, रो0 दीपक कुमार, रो0 जोसफ टी टी , रो0 अमित भारती, रो0 बलजीत कुमार, रो0 मधु कंचन, रो0 सजना जोसफ, रो0 बिश्वप्रकाश, रो0 डॉ इंद्रजीत कुमार, रो0 संजीव दास, रो0 डॉ नीरज कुमार, रो0 रूबी सिंहा, रो0 डी सी सुचन्ति, रो0 इंजीनियर अरविंद कुमार, इनरव्हील की सदस्या मंजू प्रकाश एवं इंटरैक्ट क्लब तथागत के सारे सदस्य मौजूद थे।