डेंगू जागरूकता रैली सह स्वच्छता जागरूकता अभियान का किया आयोजन ।

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुवे अंतराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर, सिलाव के बाद अब अंतराष्ट्रीय पर्यटक स्थल नालन्दा में भी नगर पंचायत नालन्दा के द्वारा डेंगू के रोकथाम के लिए जन जागरूकता रैली सह स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व नगर पंचायत सिलाव एवम नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजीत ने किया तथा इस रैली का शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर नगर पंचायत सिलाव एवम नालन्दा के कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ने किया।

मौके पर उपस्थित नगर पंचायत नालन्दा सिलाव के कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ने कहा कि बिना जन सहयोग के कल्याणकारी योजना या अभियान संम्भव नही है नालन्दा में भी डेंगू के मरीजो की संख्या बढ़ने लगे है डेंगू तब होता है,जब वायरस वाला एडीज मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है।डेंगू ज्यादातर साफ पानी के जमा रहने से पनपता है साथ ही उन्होंने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि भैया अजीत जी जैसे ब्रांड एम्बेसडर हमसब के साथ है जो समाज के प्रति सेवा भाव से रात दिन लगे रहते है निश्चित रूप से इनकी मेहनत और आपसब का सहयोग एवम जागरूकता ही डेंगू से निजात दिलाएगा। यह रैली विद्यापीठ विद्यालय परिसर से नालन्दा मोड़,कपटिया मोड़,नालन्दा खण्डर होते हुए बड़गांव तालाब तक किया गया जहाँ सृजन के कलाकारों के द्वारा गीत , संगीत एवम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को डेंगू बीमारी के प्रति जागरूक किया गया।

वही एन. सी. सी. के जवानों के साथ सृजन के कलाकारों एवम कार्यकताओं के द्वारा बड़गांव तालाब के चारो ओर दीपावली एवम छठ के मद्देनजर साफ सफाई का कार्य कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।मौके पर उपस्थित नगर पंचायत सिलाव एवम नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजीत ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता एवम डेंगू बीमारी के प्रति जागरूक करते हुवे कहा कि हम सब मध्यम परिवार के लोग है अर्थात कमाने खानेवाले लोग है परन्तु हमारे कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा बिमारी के कारण डॉक्टर के पास चला जाता है इस लिए हमे आसपास के परिवेश को साफ सुथरा रखना चाहियें साथ ही भैया अजीत ने कहा कि जिस प्रकार राजगीर एवम सिलाव के लोगो ने डेंगू से डट कर मुकाबला किया है ठीक उसी प्रकार हमे भी डेंगू से मुकाबला कर डेंगू को हराना है

डेंगू बहुत बड़ी बीमारी नही है परन्तु हम सावधानी नही बरतेंगे तो जान भी जा सकती है सरदर्द, वदन दर्द, शरीर में ऐठन, जोड़ो में दर्द, तेज बुखार, जी मचलना, उल्टी आना, इत्यादि प्रमुख लक्षण है व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिये स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टर के पास जानी चाहिए स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क जांच एवं उपचार की व्यवस्था रहती है ।उपचार के पश्चात समय पे दवा एवम नारियल पानी ,अनार का जूस, तुलसी का काढ़ा, कीवी फल, गिलोय आदि का सेवन करना चाहिए साथ ही नगर पंचायत नालन्दा, नालन्दा विद्यापीठ , संत जेवियर्स स्कूल, आदर्श मध्य विद्यालय,न्यू टैलेन्ट कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं को धन्यवाद देते हुए भैया अजित ने बुद्धिजीवी समाजसेवी , जन प्रतिनिधि शिक्षक, उपस्थित छात्र छात्राओं एवम आम जनो से सहयोग करने के लिए आग्रह किया। इस रैली में सरकारी एवम गैर सरकारी विद्यालय, कोचिंग संस्थान, कंप्यूटर सेंटर के छात्र छात्रा,एन.सी. सी. कैडेस , प्रेस मीडिया एवम सृजन के कलाकार के साथ साथ नालन्दा के बुद्धिजीवी समाजसेवी सम्मानित जनता भी भाग लिया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *