हरनौत प्रखंड क्षेत्र में बिचौलियों के हाथ बिक रहे हैं धान।

नालंदा – हरनौत प्रखंड क्षेत्र इलाके के सभी किसानों का धान पैक्स अध्यक्षों ने खरीदना शुरू कर दिया है। उसके बावजूद भी प्रखंड क्षेत्र के किसान कम कीमत में धान बिचौलियों के हाथों बेच रहे हैं। वहीं क्षेत्र के किसानों का कहना है कि सरकारी प्रक्रिया में देरी और पिछले साल भुगतान में लचर व्यवस्था देखकर नाराज सैकड़ों किसानों ने बिचौलियों के हाथे औने पौने दामों में धान बेच रहे हैं।

इस संबंध में हरनौत व्यापार मंडल से बस्ती पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि किसान जितना हो सके उतना ही अपने-अपने पैक्स में धान बेचकर हम लोग ज्यादा से ज्यादा लाभ देने का कोशिश करे ताकि हमेशा किसानों के बीच में रहकर उनके हित में काम हम लोग करते हैं।

उन्होंने कहा कि मार्केट और पैक्स का रेट लगभग बराबर है 50 से ₹70 का अंतर रहता है यही कारण है कि बिचौलिया लोग पैसा देकर किसान से धान खरीद कर खेत से ही ट्रक पर लोड कर बाहर बेच देते हैं इस तरह से कम कीमत पर धान बेचकर किसान को परेशानी झेलना पड़ रहा है और हम लोग के पास धान की खरीदारी नहीं होने के कारण परेशानी बढ़ गई है। अगर सरकार ₹250 से लेकर ₹300 बोनस देती है तो किसान को काफी फायदा होगा उन्होंने कहा कि अगर मार्केट और टैक्स दोनों एक रेट रहेगा तो किसान पैक्स में धान जमा नहीं कर पाते हैं।

उन्होंने किसान से अपील की है कि अधिक से अधिक मात्रा में पैक्स में धान जमा करें उसके 24 घंटे के बाद पैसा किसान के खाते में भुगतान कर दिया जाएगा। डीहरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने कहा कि जिस तरह से बिचौलियों के हाथ है धान की खरीदारी हो रही है इसका प्रभाव सभी पैक्स अध्यक्षों को पड़ेगा। धान की बिक्री बिचौलियों के हाथे बिक्री ना हो इसके लिए प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *