Blog

  • शिक्षा हित में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया एवं सेवा शर्तों में सुधार करने का सुझाव

    पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को नई सचिवालय स्थित शिक्षा विभाग के मदन मोहन झा सभागार में नवनियुक्त माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गणेश शंकर पाण्डेय एवं शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के बीच शिक्षक , शिक्षा शिक्षार्थी के हितो में अधिकारिक वार्ता संपन्न हुई। वार्ता में राज्य की शिक्षा व्यवस्था, शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया एवं सेवा शर्त नियमावली में सुधार करने हेतु सरकार को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिनमें शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया को त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्था से अलग कर जिला शिक्षक नियुक्ति बोर्ड का गठन करने एवं राज्य स्तर पर एक शिक्षक अभ्यर्थी से मात्र एक आवेदन लेने का सुझाव दिए तथा 7 वें चरण की आगामी शिक्षक नियुक्ति से पूर्व वर्तमान में कार्यरत पुरुष शिक्षकों को भी महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों के साथ अंतर जिला ऐच्छिक स्थानांतरण करने पर जोर दिया।

    डॉ पाण्डेय ने शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने, सेवा संवर्ग व पे बैंड का निर्धारण करने, समान काम समान वेतन व पुरानी पेंशन योजना लागू करने, ग्रेच्युटी एवं ग्रुप बीमा का लाभ देने, स्नातकोत्तर शिक्षकों को प्रधानाध्यापक ग्रेड में प्रोन्नति देने, सेवा निरंतरता एवं वेतन संरक्षण का लाभ देने, वेतन निर्धारण में इन्डेक्स 3 से कम वेतन की बाध्यता को समाप्त करने, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात नियोजित माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को परिवहन भत्ता देने, मृत शिक्षकों के आश्रित को शिक्षक पद पर ही नियुक्त करने,संगीत , कम्प्यूटर,योग शिक्षकों को बहाल करने, विद्यालय में सभी आधारभूत संरचना मुहैया कराने,विहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यशैली में यथोचित आवश्यक बदलाव करने समेत सभी मूलभूत सुविधाएं लागू करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पांच पृष्ठों का विस्तृत सुझाव पत्र एवं ज्ञापन दिया ताकि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं बेहतरी किया जा सके।

    संघ की ओर से वार्ता में संघ के संगठन सचिव डॉ विश्वनाथ प्रसाद, राणा रणजीत कुमार, संजीत कुमार शर्मा, डॉ संजय कुमार , सुबोध कुमार आदि मौजूद थे। वार्ता में माननीय शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया। सौहार्द पूर्ण वातावरण में विभिन्न संगठनों के नेतृत्व के साथ मंत्री ने वार्ता कर उनके ज्ञापन प्राप्त किया।

  • वर्तमान जलवायु में संतरे के बाग का प्रबंधन कैसे करें?

    हैलो कृषि ऑनलाइन: आज के इस लेख में हम वर्तमान जलवायु में संतरे और अन्य फलों के साथ-साथ सब्जियों और फूलों का प्रबंधन कैसे करें? आइए एक नजर डालते हैं इस पर… वसंतराव नाइक मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय, परभणी में ग्रामीण कृषि मौसम सेवा योजना की विशेषज्ञ समिति ने कृषि मौसम के आधार पर कृषि सलाह की सिफारिश इस प्रकार की है।

    बाग प्रबंधन

    संतरा/मुसली के बाग में अंतर-खेती करके खरपतवार नियंत्रण करना चाहिए। बगीचे में आवश्यकतानुसार पानी का प्रबंध करना चाहिए। संतरे/मोसाबी के बागों में रस चूसने वाले कीड़ों के प्रबंधन के लिए डाइमेथोएट 30% 10 मिली या इमिडाक्लोप्रिड 17.8% 3 मिली प्रति 10 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। अनार के बाग में अंतर खेती द्वारा खरपतवार नियंत्रण करना चाहिए। अनार बगीचे में आवश्यकतानुसार पानी का प्रबंध करना चाहिए। बगीचे में गिरे हुए फलों को इकट्ठा कर लेना चाहिए और रोगग्रस्त शाखाओं को हटाकर नष्ट कर देना चाहिए। पकने के लिए तैयार पके फलों की तुड़ाई कर लेनी चाहिए।


    सब्जियां

    सब्जी की फसल में अंतरफसल कर खरपतवार नियंत्रण करना चाहिए। सब्जी की फसल को आवश्यकतानुसार पानी दें। एफिड्स के प्रबंधन के लिए एसिटामिप्रिड 20% एसपी वर्तमान में मिर्च की फसल पर देखा गया है। 100 ग्राम या साइनानथ्रानिप्रोल 10.26 ओडी 600 मिली या इमेमेक्टिन बेंजोएट 5% एस। जी. 200 ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करना चाहिए। कटाई के लिए तैयार सब्जियों की फसल काट ली जानी चाहिए।

    फूलों की खेती

    फूलों की फसलों में अंतर-खेती कर खरपतवार नियंत्रण एवं जल प्रबंधन करना चाहिए। फूलों की फसल जो कटाई के लिए तैयार है, उसकी कटाई कर लेनी चाहिए।


  • खुशखबरी! अब हाईवे पर नही देना होगा कोई Toll Tax – सरकार ने कही ये बात..


    डेस्क : अगर आप भी हाईवे पर सफर करने जा रहे हैं या कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। हाल ही में एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि कुछ लोगों को सरकार की तरफ से टैक्स में छूट भी मिलेगी यानी उन्हें टोल टैक्स नहीं देना होगा।

    तो आइए आपको बताते हैं कि सरकार कुछ लोगों को टोल टैक्स में छूट दे रही है या नहीं…इसको लेकर PIB ने एक ट्वीट किया है। PIB ने अपने आधिकारिक से एक ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘एक WhatsApp मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि पत्रकारों को भारत के सभी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स में छूट मिलेगी, जिसके लिए ID कार्ड दिखाना जरूरी होगा।’ हालांकि, यह दावा पूरी तरह से फर्जी है।

    टोल टैक्स में किसे मिलती है वरीयता?

    टोल टैक्स में किसे मिलती है वरीयता?

    PIB ने एक लिंक शेयर किया है, जिसमें इस बात की जानकारी दी गयी है कि भारत में किसे टोल टैक्स से छूट है। इसमें भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, लोकसभा राज्यसभा अध्यक्ष और सांसद आदि भी शामिल हैं। इसके साथ ही, एम्बुलेंस और शव वाहनों को भी टोल टैक्स से छूट दी गयी है।

    आप खुद से किसी भी मैसेज का कर सकते हैं फैक्ट चेक

    आप खुद से किसी भी मैसेज का कर सकते हैं फैक्ट चेक

    सोशल मीडिया के इस जमाने में कई बार गलत खबरें वायरल होने लगती हैं। अगर आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट या Whatsapp पर आ रही किसी खबर पर शक है तो आप PIB के जरिए फैक्ट चेक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट होगा। इसके अलावा आप WhatsApp नंबर 8799711259 या E-mail [email protected] पर भी जानकारी भेज सकते हैं।

    [rule_21]

  • इंकलाबी छात्र ने बिहार के राजपाल ,कुलपति और कुलसचिव का किया पुतला दहन

      नवंबर माह में नहीं हुआ छात्रों का परीक्षा और परीक्षा परिणाम जारी तो इंकलावी छात्र करे गा आमरण अनशन मगध विश्वविद्यालय में चल रहे शिक्षकोंतर कर्मचारी संघ के अनिश्चितकालीन आमरण अनशन 9वे दिन इंकलाबी छात्र कर्मचारी संघ के जायज मांगों को समर्थन करते हुए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समक्ष राजपाल ,कुलपति और कुलसचिव का पुतला दहन किया । छात्रों ने बिहार के राज्यपाल विश्वविद्यालय कुलपति और कुलसचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया  और कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपना आइडियल रवैया त्यागे और कर्मचारियों एवं हम छात्रों का मांग पूरा करते हुए जल्द से जल्द इनका आंदोलन समाप्त कराए । छात्रों का कहना है कि आज विश्वविद्यालयो में जो कुव्यवस्था स्थापित है उसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ बिहार के राज्यपाल हैं । छात्र नेता रविंद्र यादव ने बताया कि जब जब विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय से हम छात्रों की वार्ता होती है तब हमेसा एक ही बात कहा जाता है कि बस कुछ ही दिनों में आप लोगो के परिक्षा और परीणाम मिल जाय गा , लेकिन वह कुछ दिन अभी तक नही हुआ है। वही मौके पर उपस्थित छात्र नेता अंकित शर्मा ने बताया कि आज विश्वविद्यालय के कुव्यवस्था के कारण हजारों हजारों की संख्या में छात्र मगध विश्वविद्यालय से माइग्रेट कर रहे हैं। अब कोई भी छात्र मगध विश्वविद्यालय में नामांकन नहीं लेना चाह रहा है। इंक़लाब छात्र के संयोजक दीपक कुमार दांगी ने कहा कि और संरक्षक कमलेश यादव ने कहा कि इस महीने के अंतिम तक अगर छात्रों का रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो हम इंकलाबी छात्र अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे। पुतला दहन में पंकज टेक्निकल,बिट्टू कुमार, मनीष कुमार, रोहित यादव,अंकित शर्मा,विकाश कुमार,भूषण कुमार, विकास रंजन , रंजीत राज एवं सैकड़ों छात्र उपस्थित है l

  • गन्ना बोते समय आप कौन-कौन से खाद देंगे? इसके अलावा, आप अन्य फसलों का प्रबंधन कैसे करेंगे?

    हैलो कृषि ऑनलाइन: प्रदेश के कई स्थानों पर रबी की फसल बोई जा रही है। पिछले साल की तरह इस साल भी कई किसानों का रुझान चने की फसल की ओर है। इस बीच, वसंतराव नाइक मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय, परभणी में ग्रामीण कृषि मौसम सेवा योजना की विशेषज्ञ समिति ने कृषि मौसम के आधार पर कृषि सलाह की सिफारिश की है।

    फसल प्रबंधन


    1) गन्ना : प्री-सीजन गन्ने की बिजाई जल्द से जल्द पूरी कर लेनी चाहिए। गन्ना बोते समय 30 किग्रा नाइट्रोजन, 85 किग्रा पोटाश और 85 किग्रा पोटाश (327 किग्रा 10:26:26 या 185 किग्रा डाइअमोनियम फॉस्फेट + 142 किग्रा म्यूरेट ऑफ पोटाश या 65 किग्रा यूरिया + 531 किग्रा सिंगल सुपर फास्फेट + 142 किग्रा म्यूरेट ऑफ पोटाश) डालें। पोटाश) अंतिम दर प्रति हेक्टेयर दी जानी चाहिए।

    2) ग्राम: जोरदार वृद्धि के लिए चना फसल को शुरू से ही खरपतवारों से मुक्त रखना आवश्यक है। पहली कटाई तब करनी चाहिए जब फसल 20 से 25 दिन पुरानी हो जाए।


    3) करदई : ज्वार की फसल में अंकुरण के 10 से 15 दिन बाद विरलन करना चाहिए तथा दो पौधों के बीच की दूरी 20 सेमी रखनी चाहिए।

    4) हल्दी: हल्दी पर पत्ती के धब्बे और कैरपेस के प्रबंधन के लिए, एज़ोक्सिस्ट्रोबिन 18.2% + डाइफेनकोनाज़ोल 11.4% एससी 10 मिली या बायोमिक्स 100 ग्राम प्रति 10 लीटर पानी में अच्छी गुणवत्ता वाले स्टिकर के साथ छिड़काव करें। हल्दी में कंद प्रबंधन के लिए बायोमिक्स 150 ग्राम प्रति 10 लीटर पानी में डालना चाहिए। हल्दी पर सुंडी के प्रबंधन के लिए क्विनालफॉस 25% 20 मि.ली. या डाइमेथोएट 30% 15 मि.ली. प्रति 10 लीटर पानी में मिलाकर 15 दिनों के अंतराल पर अच्छी गुणवत्ता वाले स्टीकर से छिड़काव करें। उजागर कंदों को मिट्टी से ढक देना चाहिए। (केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड द्वारा हल्दी की फसल पर कोई लेबल का दावा नहीं किया गया है और शोध के निष्कर्ष विश्वविद्यालय की सिफारिश में दिए गए हैं)।


  • बिहार शरीफ के टाउन हॉल में जनसंपर्क संवाद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन

    बिहार शरीफ के टाउन हॉल में जनसंपर्क संवाद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद मीना सिंह जदयू एमएलसी संजय सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के युवा नेता भवानी सिंह ने किया। वही इस मौके पर जदयू एमएलसी संजय सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार बिहार के कई जिलों में अब तक जनसंपर्क के संवाद यात्रा कार्यक्रम हो चुका है। इसी कड़ी में आज नालंदा जिला में हम लोग पहुंचे हैं। नालंदा मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र है इसीलिए नालंदा में खासकर विकास का काम जोरों शोरों से हुआ है।

    वैसे तो पूरे बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने विकास करने का काम किया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के ऊपर चुटकी लेते हुए एमएलसी संजय सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार जो कहते हैं वही करते हैं तभी तो तेजस्वी यादव के द्वारा 10 लाख नौकरी देने का वादा किया गया और हमारे नेता नीतीश कुमार ने 20 लाख नौकरी देने का वादा किया। निश्चित तौर पर इन वादों को पूरा किया जाएगा। तभी तो लगातार लोगों को नियुक्ति पत्र भी बांटा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी बड़का झूठा पार्टी है भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के बाद जितने भी वादे किए थे उसके अनुसार किसी के खाते में 15 लाख काला धन नहीं आया। कुछ लोग सिर्फ अपनी जुबान चलाने का काम करते हैं।इस तरह से जुबान चलाने का खामियाजा 2024 में भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत कठिन समय आने वाला है। बिहार से बीजेपी का बोरिया बिस्तर हटने वाला है।

  • दरभंगा एयरपोर्ट के अंदर नीलगाय और जंगली सूअर को गोली मारने का आदेश

    दरभंगा । दरभंगा एयरपोर्ट के अंदर 200 से ज्यादा नीलगाय और जंगली सूअर को गोली मारने का आदेश दिया है। बताया जाता है कि दरभंगा एयरपोर्ट के लिए नीलगाय और जंगली सूअर खतरनाक बने हैं।

    darbhanga airport

    कई बार नीलगाय या सूअर दौड़ते हुए रनवे पर चले जाते हैं।

  • Ration Card : अब फ्री में मिलेगा 21Kg गेहूं, साथ में तेल-नमक भी, नई योजना शुरू..


    डेस्क : अगर आप भी राशन कार्डधारक है और मुफ्त राशन वाली योजना का लाभ लेते हैं, तो आपके लिए यह जानकारी बहुत ही आवश्यक हैं. क्योंकि सरकार ने मुफ्त राशन कार्डधारकों (Ration Cardholder) के लिए 21 kg गेहूं और 14 Kg चावल मुफ्त में देने का ऐलान किया है. साथ ही सरकार ने यह भी ऐलान किया कि मुफ्त राशन के साथ तेल और नमक के पैकेट भी फ्री में मिलेंगे. अब मुफ्त राशनकार्ड लाभार्थियों (Free Ration Cardholder) को 21 kg गेहूं और 14 kg चावल देने वाली स्कीम की शुरुआत की है, यानी अब से ग्राहकों को ज्यादा गेहूं और चावल का भी फायदा मिलेगा.

    लाखों राशन कार्ड हो चुके हैं कैंसिल

    लाखों राशन कार्ड हो चुके हैं कैंसिल

    इस समय देशभर में करीब 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीब कल्याण योजना का फायदा दिया जा रहा हैं. लेकिन अभी तक सरकार करीब 10 लाख राशन कार्डधारकों के कार्ड को भी रद्द कर चुकी है. आपको बता दें कि कई अपात्र लोग भी राशन कार्ड की सुविधा का फायदा उठा रहे हैं, जिसकी वजह से सरकार ने सभी अपात्रों के कार्ड को अब रद्द करने का फैसला लिया है. अपात्र राशन कार्डधारकों का डाटा डीलरों के पास भेजा जा रहा है, जिससे कि इन लोगों के खिलाफ सख्त कदम भी उठाया जा सके और उनसे राशन की वसूली की जा सके.

    [rule_21]

  • कर्नल राजीव बंसल ने की बटालियन के कार्यों की समीक्षा बैठक

    अब एनसीसी में भी आने लगे हैं बच्चों के ट्रेनिंग के लिए उम्दा हथियार – कर्नल राजीव बंसल

    आज 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के प्रांगण में बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल राजीव बंसल के अध्यक्षता में सभी एनसीसी ऑफिसरों की एक बैठक आयोजित की। बैठक में इस वर्ष के अब तक हुए कैंप, ट्रेनिंग ,फायरिंग, सामाजिक कार्य, एनसीसी के बच्चों का नामांकन, पहली बार कॉलेज स्तर पर महिला छात्राओं का नामांकन, रिपब्लिक डे कैंप दिल्ली, थल सेना कैंप दिल्ली में गए बच्चों, नालंदा में आयोजित हुए ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप की विस्तार से समीक्षा की गई। 23 स्कूल कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर में 20 एनसीसी ऑफिसर उपस्थित हुए जिसमें नालंदा नवादा और पटना जिला के एनसीसी ऑफिसर शामिल थे। प्रोजेक्टर के माध्यम से कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल ने बारीकी से एक एक बिंदु पर बटालियन और कॉलेज की कमियां और उपलब्धियों के बारे में विशेष चर्चा की।

    उन्होंने बताया कि उत्तम तकनीक वाली हथियार बच्चों के ट्रेनिंग के लिए आ चुके हैं। मिसाइल मैन कहे जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के एडीसी रहे कर्नल राजीव बंसल ने कलाम साहब के उपलब्धियां एवं सादगी की चर्चा करते हुए सभी अफसरों के बीच उनका उदाहरण भी दिया। आगामी दिनों में सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ नालंदा में 23 नवंबर से 30 नवंबर तक संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा जिसमें एनसीसी के 75 में वर्षगांठ के अवसर पर मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

    जिसकी जिम्मेवारी कर्नल राजीव बंसल ने सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ के एनसीसी ऑप्शन एंट डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी को दी। बैठक समाप्त होने के पश्चात कर्नल राजीव बंसल ने सभी एनसीसी अफसरों एवं आर्मी स्टाफ को अपनी तरफ से एक पार्टी दी जिसमें नालंदा और नालंदा के आसपास के जिलों का मशहूर व्यंजन को शामिल किया गया। इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर के अलावा सूबेदार मेजर सुकुर सवैया, सूबेदार भरत गुरुंग, शंकर जाधव, सत्येंद्र कुमार ,संजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, राजकुमार ,करनैल सिंह आदि उपस्थित थे

  • फुटपाथ संघर्ष मोर्चा की ओर से 6 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन नगर आयुक्त को दिया

    बिहार शरीफ फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी के नेतृत्व में 4 सदस्य मंडल 6 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन बिहार शरीफ के नगर आयुक्त को सौंपा गया (1)सर्वे किए गए बिहारशरीफ के सभी फुटपाथियों को रोजगार हेतु वेंडिंग जोन बना कर दिया जाए ।(2) सर्वे किए गए बिहारशरीफ के सभी फुटपाथियों के नाम एवं पता के साथ एवं प्रतिनिधि प्रधानमंत्री स्वनिधि रोजगार योजना का लाभ कितने फुटपाथियों को मिला है

    नाम एवं पता के साथ टाउन लेबल फेडरेशन के सदस्य को एवं फुटपाथ संगठनों को उपलब्ध कराई जाए (3)अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्लान में स्वनिधि LOR प्राप्त स्ट्रीट वेंडर्स को मुक्त रखा जाए (4)अतिक्रमण अभियान के हटाने की स्वीकृति TVC से अवश्य ली जाए (5)स्वनिधि LOR,COV प्राप्त स्ट्रीट वेंडर्स की सूची स्थानीय पुलिस को इस आशय से दी जाएगी उनका शोषण ना किया जाए ।(6)2014 के बने फुटपाथ कानून को लागू किया जाए। इस अवसर पर उप नगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद उपस्थित थे प्रतिनिधिमंडल में रामदेव चौधरी अनिल पासवान महेंद्र प्रसाद चिंटू कुमार मुन्ना कुमार शामिल थे।