Blog

  • राज्यात ढगाळ वातावरण आणि हलका पाऊस; कसे कराल फळबागा आणि पालेभाज्यांचे व्यवस्थापन ? जाणून घ्या





    राज्यात ढगाळ वातावरण आणि हलका पाऊस; कसे कराल फळबागा आणि पालेभाज्यांचे व्यवस्थापन ? जाणून घ्या | Hello Krushi





























    error: Content is protected !!

  • कारगिल विजय दिवस के अवसर कारगिल पार्क में शहीदों को किया गया नमन

    शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मिटने वालों का बाकी निशा होगा इन्हीं शब्दों को सुनकर सभी लोग आज रो पड़े और गर्व से सीना चौड़ा हो गया। 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के दिन बिहारशरीफ के कारगिल पार्क में 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के बैनर तले 38 बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल राजीव बंसल के निर्देशानुसार धूमधाम से कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ डॉ शिब्ली नोमानी एवं मुख्यालय डीएसपी ममता प्रसाद थे। कार्यक्रम का नेतृत्व 38 बिहार बटालियन का सूबेदार मेजर सुकर सवैया ने किया ।मंच का संचालन सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार ने किया सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर बाजे की धुन के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ शिब्ली नोमानी ने कहा कि इस युद्ध में जहां लगभग 550 सैनिकों की जान गई वही 13100 सैनिक घायल भी हुए थे

    कारगिल विजय दिवस के अवसर  कारगिल पार्क में शहीदों को किया गया नमन  कारगिल विजय दिवस के अवसर  कारगिल पार्क में शहीदों को किया गया नमन

    शहीद सैनिकों में एक नालंदा के लाल सेना मेडल से सम्मानित शहीद हरदेव प्रसाद की पत्नी मुन्नी कुमारी एवं 1996 में आतंकियों से लड़ते शहीद प्रमोद कुमार सिन्हा की पत्नी रेखा सिन्हा को अंग वस्त्र एवं बुक एसे सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया एवं शहीदों को नमन किया सूबेदार मेजर सुकर सवैया ने कहा कि आज हम लोग देश के वीर सैनिकों को जो कारगिल में शहीद हुए हैं उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और देश के युवाओं को देश भक्ति और देश प्रेम का जज्बा पहले उसके लिए प्रेरित कर रहे हैं आज उसी कड़ी में कारगिल युद्ध से संबंधित चित्रकारी प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता भी कराया गया और विजेता एवं उपविजेता कैडेटों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।राष्ट्रीय गान से समारोह का समापन हुआ भारत माता के उद्घोष से पूरा कारगिल पार्क गूंजता रहा इस अवसर पर दीपनगर के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मोहम्मद मुस्ताक लहेरी थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुबोध कुमार लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडे प्रवीण कुमार दयानंद कुमार गीतांजलि कुमारी सूबेदार भरत थापा ,धनंजय सिंह,धर्मेंद्र भारद्वाज,नायक सूबेदार करनैल सिंह,शंकर जाधव,हवलदार प्रकाश थापा, संजीव कुमार,थमन सिंह मिदुल, अनिल थापा, जीवन थापा, हीरा, गार्ड कमांडर साहिल भारती पायलट विक्रम कुमार और पवन कुमार ,पूर्व सीनियर अंडर ऑफिसर बलवीर कुमार,रवि कुमार,गोपाल सिंह, बरुण कुमार,सागर चौधरी, शशित कुमार, विकास कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे

  • पोहण्यात तरबेज असणाऱ्या तलाठ्याचा, दम लागल्याने पाण्यात बुडून मृत्यू





    पोहण्यात तरबेज असणाऱ्या तलाठ्याचा, दम लागल्याने पाण्यात बुडून मृत्यू | Hello Krushi





























    error: Content is protected !!

  • 4 किलोमीटर दूर सोनचरी गांव में बनाया जा रहा है।

    परवलपुर में सामुदायिक अस्पताल बनना है। लेकिन परवलपुर प्रखंड मुख्यालय में जमीन की उपलब्धता नहीं रहने के कारण इसे परवलपुर प्रखंड मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर सोनचरी गांव में बनाया जा रहा है। जिसके कारण पिछले कुछ दिनों में अस्पताल को परवलपुर प्रखंड मुख्यालय में ही बनाने की मांग जोरो से उठी। इसे लेकर पिछले 21 जुलाई को परवलपुर में लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया था। विरोध होने पर सोनचरी गांव में निर्माण किए जा रहे हैं अस्पताल के काम पर रोक लगा दिया गया है। सोनचरी में काम रोके जाने से नाराज अगल बगल के कई गांव वाले इसका विरोध कर रहे हैं। इसके विरुद्ध परवलपुर के कई पंचायतों के मुखिया सहित, सताधरी पार्टी के नेताओं और समाज सेवियों ने आंदोलन शुरू कर की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर अस्पताल का निर्माण सोनचरी गांव में शुरू हो चुका है तो अस्पताल का निर्माण वहीं होना चाहिए।
    ग्रामीणों ने बताया कि 6 माह पूर्व परवलपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण की योजना आई थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी ने प्रखंड मुख्यालय में जगह नहीं रहने के कारण अगल बगल के गांव में जमीन की तलाश की, लेकिन कहीं जमीन उपलब्ध नहीं हो पाई। सोनचरी गांव में 78 डिसमिल जमीन उपलब्ध हो पाई, जिसके बाद जिलाधिकारी के द्वारा निर्माण के लिए एनओसी दिया गया। जिसपर किसी के द्वारा कोई आपत्ति नहीं दर्ज किया गया। पिछले 2 महीने से सोनचरी गांव में अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है, जिसे लेकर कुछ लोग इस पर आपत्ति जता रहे रहे हैं। यह तो वही बात हो गई किसी के आगे खाने के लिए थाली दे दिया जाए फिर उसे छीन लिया जाए।
    ग्रामीणों ने कहा कि अगर सोनचरी गांव में अस्पताल का निर्माण शुरू नहीं किया जाता है तो हम लोग 30 जुलाई को परवलपुर बाजार को बंद कर विशाल धरना प्रदर्शन कर सड़क को जाम करके और सामूहिक आत्मदाह कर लेंगे।

  • Farmers Suicide : ‘शेतकरी आत्महत्यामुक्त महाराष्ट्र’ शिंदे सरकारचा संकल्प मात्र राज्यात चित्र वेगळेच ; 24 दिवसात 89 शेतकऱ्यांच्या आत्महत्या





    Farmers Suicide : ‘शेतकरी आत्महत्यामुक्त महाराष्ट्र’ शिंदे सरकारचा संकल्प मात्र राज्यात चित्र वेगळेच ; 24 दिवसात 89 शेतकऱ्यांच्या आत्महत्या | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • Suicide Of Farmer ; More Than 80 Farmers Suicide In 24 Days





    किसान की आत्महत्या; 24 दिनों में 80 से ज्यादा किसानों ने की आत्महत्या

































    गलती: सामग्री सुरक्षित है !!

  • 5 स्मेक पीने वाले नशेड़ी गिरफ्तार

    किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़

    शहर के पश्चिमपाली मदीना मार्केट स्थित लॉज में पुलिस ने छापेमारी की। सोमवार दोपहर टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई के दौरान स्मैक की खेप के साथ पांच युवक को गिरफ्तार किया गया। टाउन थाना में पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है

    टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि बंगाल से स्मैक की खेप पहुंचने की जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर स्मैक की खेप के साथ पांच युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी युवक स्मैक के धंधे में लिप्त पाये गये हैं।

  • बंगाल से बिहार अवैध बालू का धंधा बदस्तूर जारी

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    बायसी थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन औऱ अवैध बालू की बिक्री जोरो पर है।  जिस पुलिस, परिवहन विभाग, खनन विभाग को इसको रोकने की जिम्मेदारी है वह आँख मूंदे बैठी है। यहीं वजह है कि बायसी का चरैया एनएच 31 बालू मंडी के रूप में विकसित हो गया हैं

    प्रतिदिन सैकड़ो गाड़ी बंगाल से दालकोला चेकपोस्ट से पुलिस, परिवहन, सेलटैक्स के नजरो के सामने से गुजरती है, मगर कोई कार्यवाई का जहमत नहीं उठाता है। बालू लदा ओवरलोड ट्रक रोजाना बायसी थाना के आगे से ही अररिया के तरफ जाती है। चरैया के पास रोजाना दर्जनों गाड़िया लगी होती है। दूर दूर से खरीदार यहाँ आकर रोजाना बालू की खरीदारी होती है। जिससे रोजाना सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है

    प्रतिदिन सड़क किनारे सैकड़ों गाड़िया लगी होती है मगर थाना, खनन विभाग, परिवहन आँखे मूंदे क्यों है यह समझ से परे है। बताया जाता है कि बंगाल से बिहार तक ओवरलोड ट्रक लाने और बेचने तक एक रैकेट काम कर रहा है, जिसका सब मैनेज रहता है। इसके अलावे बायसी आसपास के इलाकों में भी लगातार जेसीवी के माध्यम से बालू खनन भी निरंतर जारी है।

  • जिला में अपराधिक वारदातों पर अंकुश की बात बेमानी:- कृष्णा

    सिटीहलचल न्यूज़/फारबिसगंज

    अररिया जिला में अपराधिक वारदातों पर अंकुश की बात बेमानी है। अमूमन राज्य के हर जिले में अपराधिक घटनाओं का सिलसिला जारी है हत्या लूट बलात्कार जैसी घटनाओं पर विराम नहीं लग रहा है इन मामलों में जिला अररिया भी कम नहीं है। खास तौर पर लूट बलात्कार और हत्या के मामले वर्ष 2021 -2022 में अधिक दर्ज किए गए है

    गौरतलब है की बिहार विकास युवा मोर्चा के अध्यक्ष सह आरटीआई एक्टिविस्ट प्रसेनजीत कृष्ण ने अररिया एसपी से जिले भर में घटित अपराध का विवरण का मांग किया था। जिसके आलोक में पुलिस अधीक्षक अररिया के द्वारा भेजे गए जवाब प्रतिवेदन में  बताया गया है की अररिया भला भर में वर्ष 2021 मार्च से लेकर वर्ष 2022 मार्च तक के बीच हत्या- 86, बलात्कार-63, लूट-74, चोरी-747     के मामले दर्ज किए गये है। इसपर प्रसेनजीत कृष्ण ने कहा प्रस्तुत रिपोर्ट बताता है की जिले में पुलिस प्रशासन का खौफ अपराधियों में बिल्कुल नही रहा है। आपराधिक वारदातो की बढ़ोतरी में भ्रष्टाचार का भी बडा योगदान है

    उन्होंने कहा कि एसपी सहाब अलग अलग थाना का निरीक्षण तो करने जाते है लेकिन अपने कार्यालय और गोपनीय प्रशाखा की जांच या निरीक्षण कभी नहीं करते है। आज 12 वर्षों से कुछ कर्मी एक ही टेबल पर जमे है। जिसका उदाहरण प्रशांत कुमार है।उन्होंने कहा कि जबतक प्रशासन निष्पक्ष होकर कार्य नही करेगी पुलिस पब्लिक और आरटीआई एक्टिविस्ट के बीच फ्रेंडली संपर्क स्थापित नही करेगी तब तक अपराध में कमी होना संभव नही है।

  • भाजपा विधि प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मंत्री हुए शामिल

    सिटीहलचल न्यूज़/फारबिसगंज 

    अररिया: भाजपा विधि प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को मज़फ्फरपुर के द पार्क होटल में आयोजित की गई। जिसमें अररिया जिले के विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक तारकेश्वर नाथ ठाकुर ने की। मंच का संचालन रविन्द्र राय ने किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में भूमि एवं राजस्व मंत्री राम सूरत राय एवं पूर्व  सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की। पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए कहा की  सरकार अधिवक्ताओं के हित के लिए जल्द ही निर्णय लेगी प्रदेश विधि प्रकोष्ठ द्वारा चलाये जा रहे

    कार्यक्रमो में भी अधिवक्ताओं की सक्रियता काफी है। भूमि राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा की अधिवक्ता भाजपा के आधार स्तंभ है हम सभी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के  कार्यकर्ता है जितने बड़े परिवर्तन के आंदोलन हुए है उनका नेतृत्व अधिक्तर अधिवक्ताओं ने किया है। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 26 सितंबर को पटना के ज्ञान भवन में विधि प्रकोष्ठ के द्वारा प्रस्ताविक अधिवक्ता महासभा के आयोजन के शुभ अवसर पर स्मारिका का विमोचन करने के विषय पर मुख्य रूप से चर्चा की गई एवं प्रदेश के अधिवक्ताओं से विचार विमर्श किया गया

    इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे भूमि राजस्व मंत्री रामसूरत कुमार राय, पूर्व सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, प्रदेश संयोजक तारकेश्वर नाथ ठाकुर, सह संयोजक रविन्द्र राय, अनिल कुमार सिंह, अररिया ज़िले के संयोजक शंकर सुमन ठाकुर, सह संयोजक वीरेंद्र कुमार मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी राहुल रंजन मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।