पंचायत जनप्रतिनीधिओ को किया जाएगा प्रशिक्षित तिथि निर्धारित

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

अब नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिधि होगे प्रशिक्षित, जिसकी तैयारी प्रशासन ने पुरी कर ली है। पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के सभी 14 पंचायत के मुखिया, उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य को पंचायत के विकास कैसे हो और पंचायत कि क्या नियमावली है उसकी पुरी जानकारी प्रशिक्षक के द्वारा दी जाएगी।

 जिसको लेकर प्रखंड बीपीआरओ प्रवीण कुमार भारती ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत संस्थाओं के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों के लिए प्रारम्भिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के आलोक में जिला पदाधिकारी पूर्णिया के प्रासंगिक पत्र के आलोक में पूर्णिया पूर्व प्रखंड परिसर में अवस्थित जिला पंचायत संसाधन केन्द्र प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया, उप मुखिया को 5 से 8 अगस्त तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

जबकि सभी पंचायत समिति सदस्य को 10 से 12 अगस्त तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। वही सभी जनप्रतिनीधिओ से अनुरोध करते हुए उक्त निर्धारित तिथि को पंचायत संसाधन केन्द्र पूर्णिया पूर्व प्रखंड पहुंचकर प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करेंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *