पंचायत समिति सदस्य का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

बरारी/सिटी हलचल संवाददाता

पंचायत समिति के प्रमुख, उपप्रमुख सहित सदस्यो का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय प्रखंड सभागार कक्ष बरारी मे किया गयाI।जिसका दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरण साह एवं प्रखंड प्रमुख नसतारा खातुन ने की। इस दौरान उपप्रमुख रैनी कौर, बीपीआरओ माधवेन्द्र सिंह सहित प्रखंड क्षेत्र के कमोवेश सभी पंचायत समिति के सदस्य मौजुद थे। प्रशिक्षण के माध्यम से पंचायती राज व्यवस्था, इसके उदभव एवं विकास सहित प्रमुख, उपप्रमुख सहित पंचायत समिति के सदस्यो के कार्य, शक्तिया एवं दायित्वो के निर्वाहण, स्थाई समिति के गठन, प्रखंड पंचायत योजना का उदेश्य एवं महत्व आदि पर जानकारिया दी गई।

बैठक मे पूजा कुमारी, रीतू कुमारी, शीला जायसवाल, मिथिलेश यादव, ऐनुल हक, हारूण रशीद, शंकर यादव, छोटेलाल ऋषि, संजय हासदा दिनेश कुमार आदि समिति सदस्य मौजुद थे।‌

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *