गिरियक प्रखंड सभागार में पंकज सिंहा नामांकन किए

पंकज सिंहा पिता स्वर्गीय कपिलदेव प्रसाद सिन्हा पूर्व विधान परिषद सदस्य ग्राम पोखरपुर पोस्ट पावापुरी जिला नालंदा आज दिनांक 21/ 9/ 2022 को नगर पंचायत पावापुरी के मुख्य पार्षद के लिए आज गिरियक प्रखंड सभागार में नामांकन किए हजारों सैकड़ों समर्थक के साथपंकज सिन्हा ने कहा नगर पंचायत पावापुरी को स्वच्छ पावापुरी बनाना है शिक्षा में सुधार लाना है स्वास्थ्य की व्यवस्था करना है गरीबों को पक्का मकान की व्यवस्था देना है साथ ही साथ सबका साथ सबका विकास करेंगे

किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे नगर पंचायत पावापुरी को सुंदर पर्यटन क्षेत्र में विकास एवं सबसे गरीब पायदान पर जो व्यक्ति हैं उसे जब तक हम सब आगे नहीं लाएंगे तब तक हमारा विकास नहीं होगा इसलिए सबसे पहले स्वास्थ्य शिक्षा पर सबसे पहले ध्यान दिया जाएगा साथ ही साथ सफाई पर स्वच्छता पर पूरा ध्यान देंगे गरीब बच्चों को पढ़ाने की सुविधा फ्री में करेंगे जितना हो सकेगा जनता के लिए हमेशा काम करते रहेंगे, पावापूरी नगर पंचायत में 11 वार्ड पार्षद जीत के आएंगे सभी को साथ लेकर हम चलेंगे ,सभी11bard ग्राम से आज नामांकन में उपस्थिति दर्ज किए,

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *