पप्पू खान ने नगर निगम के निकाय चुनाव को लेकर अपना पता खोला है

बिहारशरीफ के पूर्व विधायक नौशाद उन नबी और पप्पू खान ने आज बिहार शरीफ नगर निगम के निकाय चुनाव को लेकर अपना पता खोला है और मेयर के पद के लिए बायसी के सरदार रह चुके बनौलिया निवासी वसीम अख्तर अंसारी को महापौर पद के उम्मीदवार के रूप में चयन कर लिया है ,जिसकी आज घोषणा की गई। वसीम अख्तर अंसारी रोटरेक्ट क्लब बिहारशरीफ के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं इसके अलावा यह इनके दादा इसहाक सरदार और इनके पिता सफी सरदार वाइसी के सरदार राहचुके है
। वसीम अख्तर अंसारी नालंदा जिला स्पोर्ट्स के चेयरमैन भी रह चुके हैं। पूर्व विधायक नौशादून नबी उर्फ पप्पू खान ने बताया कि नगर निगम के सभी 51 वार्ड के लोगों के साथ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया और सर्वसम्मति से वसीम अख्तर अंसारी का चयन किया गया। बिहार शरीफ शहर के कांटापर एक कम्युनिटी हॉल में आयोजित बैठक के बाद वसीम अख्तर के महापौर पद के प्रत्याशी की घोषणा की गई। पूर्व विधायक ने कहा कि महापौर पद के लिए एक सुलझे हुए आज समाजसेवी व्यक्ति का चयन किया गया है और लोगों ने अपनी सहमति दी है । उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस प्रकार लोगों का रुझान है उनमें वसीम अख्तर अंसारी आने वाले दिनों में बिहार शरीफ महापौर का पद संभालेंगे।

See also  बेगूसराय में पैदा हुए दुनिया के सबसे कम उम्र के Serial Killer अमरजीत सदा की कहानी, वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम है दर्ज

Leave a Comment