Patna Airport से बंद हो जायेंगी 12 जोड़ी फ्लाइटें, जानें – यात्रियों को कैसे पड़ेगा असर..


डेस्क : अगले महीने पटना आने-जाने वाली एक दर्जन फ्लाइटें अब बंद हो जायेंगी. वर्तमान में पटना से शेडयूल्ड फ्लाइटों की कुल संख्या 52 जोड़ी है. ये घट कर महज 40 जोड़ी ही रह जायेंगी. 1 दिसंबर से नया शेडयूल लागू होने वाला है, जिसमें यह परिवर्तन भी होगा. 1 दिसंबर से 7 फ्लाइटें बंद होंगी, जबकि 15 दिसंबर से 5 फ्लाइटें बंद होने की संभावना है.

ये सभी फ्लाइटें देर रात और अहले सुबह की चलने वाली फ्लाइटें हैं. नये शेडयूल में आधा दर्जन फ्लाइटों का समय भी अब परिवर्तित होगा. अगले सुबह या देर रात की जगह कई विमान दोपहर या शाम में लैंड और टेकऑफ भी करेंगे. 1 दिसंबर से लागू विंटर फ्लाइट शेडयूल में कुल 12 जोड़ी फ्लाइटों को बंद करने की वजह धुंध होगी.

मालूम हो कि दिसंबर-जनवरी में देर सुबह तक पटना एयरपोर्ट के रनवे और उसके आसपास घना कोहरा होता है. इसी की वजह से दृश्यता गिरकर 500 मीटर के नीचे तक पहुंच जाती है, जबकि विमानों को लैंड होने के लिए यहां कम-से-कम 1000 मीटर की दृश्यता जरूरी है.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *