आज़ादी के अमृत महोत्सव से कोई अछूता न रह जाए और और समाज के हर कोई राष्ट्र के प्रति अपनी भावना व्यक्त करने के उद्देश्य से आज रोटरी क्लब तथागत के द्वारा संत जोसफ अकादमी के प्रांगण में रोटरी चिल्ड्रन स्कूल बच्चों के बीच देशभक्ति गीत गायन की प्रतियोगिता रखी गई ।
ज्ञातव्य हैं कि रोटरी तथागत के द्वारा रोटरी चिल्ड्रेन स्कूल में वैसे गरीब बच्चे निशुल्क शिक्षा पा रहे हैं जो कभी कूड़ा कचरा चुनते थे । सन्त जोसफ अकादमी के सहयोग से इस स्कूल में अभी 500 बच्चे शिक्षा पा रहे हैं ।
रोटरी तथागत ने पूरे जोश से आज़ादी की 75वें साल के लिए मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को बड़े धूम धाम से मनाने की ओर अग्रसर है। इस कड़ी में आज के इस कार्यक्रम को रखा गया ।
बच्चों से भरे संत जोसफ स्कूल के ऑडिटोरियम में इस प्रतियोगिता में कुल 29 प्रतिभागियों ने अपना गायन प्रदर्शन किया।
जिसमे काजल कुमारी को प्रथम डॉली कुमारी को दूसरा और पियूष को तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । इसके अलावा 7 अन्य प्रतिभागियों खुशी कुमारी,सोनम कुमारी,शुभम कुमार, रितिक कुमार,गणेश कुमार,चांदनी कुमारी,रिया कुमारी को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया ।
आज़ादी की अमृत महोत्सव को मनाने के लिए रोटरी तथागत की पूरी टीम कार्य कर रही है इस परियोजना के परियोजना निदेशक रो0 डॉ0 नीरज ने कहा कि रोटरी तथागत के द्वारा आज़ादी अमृत महोत्सव के मानने की लिए पूरे सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । आज के इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किए । पूरी सलीनता से सभी बच्चों ने राष्ट्रीय गीत गाए ।
इस अवसर पे रोटरी तथागत के अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार, सचिब रो0 परमेश्वर महतो और क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो0 डॉ0 अरबिन्द कुमार सिन्हा ,रो0 मधु कंचन, रो0 डॉ 0 सुनील कुमार के द्वारा प्रितिभागियो को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पे रोटरी तथागत के डॉ सुनीति सिन्हा ई0 अरबिन्द कुमार, रो0 अमितकुमार , रो0 ज्योति कुमारी ,रो0 डॉ0 विभास प्रियदर्शी ,रो0 संजीव कुमार, रो कुमार बलजीत के अलावा इंटरैक्ट क्लब ऑफ संत जोसफ अकादमी के सभी सदस्य उपस्थित थे।