जस्टिस फॉर सोनू के बैनर तले 15 नवंबर को होगा शांतिपूर्ण धरना

जस्टिस फॉर सोनू के बैनर तले सोनू को उचित न्याय दिलाने हेतु शांतिपूर्ण तरीके से बिहारशरीफ के हॉस्पिटल मोड पर धरना दिया जाएगा। इस धरने का नेतृत्व समाजसेवी रवि रंजन कुमार कर रहे हैं।जिसमें दर्जनों लोग शामिल होगे साथ ही सोनू के परिजन भी मौजूद रहेंगे। बताते चले कि सोनू को उचित न्याय दिलाने के लिए जस्टिस फॉर सोनू नामक संगठन का निर्माण किया गया था।जिसके संयोजक रवि रंजन कुमार बनाए गए ।धरना में शांतिपूर्वक तरीके से लोग मौन रूप से बैठे रहेंगे।बताते चलें कि यह धरना मंगलवार को दिन 11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक चलेगा। और धरना के अंत में प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे। मृतक सोनू कुमार के पिता ने बताया कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है।सोनू के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।उन्होंने कहा कि जिस तरह से मेरे बेटे को तड़पा तड़पा कर दरिंदों ने मारा है, उसे सबक जरूर मिलनी चाहिए। क्योंकि किसी व्यक्ति को निर्ममतापूर्वक हत्या करने का क्या परिणाम होता है ,यह सभी को पता चल सके।धरना में सत्येंद्र ठाकुर , कुणाल कुमार ,पवन कुमार , शिपु ठाकुर ,मृतक के परिजन सहित दर्जनों लोग शामिल होगे ।बताते चलें कि सोनू कुमार की मृत्यु के बाद ग्रामीणों में भी शोक की लहर है ।
वही धरने में सिविल राइट्स प्रोटेक्शन सेल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह एआईएमसीईए के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार भी भाग लेगे ।विते दिनों मंगलवार की मध्य रात्रि को दरिंदो की दरिंदगी उस समय हद पार कर गई जब तेज धारदार हथियार से सोनू को तड़पा तड़पा कर हत्या कर दी थी।सोनू के उचित न्याय के लिए सामाजिक संगठन के लोग भी आगे आए हैं।जस्टिस फॉर सोनू के संयोजक रविरंजन ने कहा कि जब तक सोनू को हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलेगी तब तक वह संघर्ष करेंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *