मो० मुस्तकीम/ कदवा
कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उनासो पछगाछी के मुख्य मार्ग पर लगातार हुई बारिश के वजह से जल्द जमाव हो गया है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क कदवा से बारसोई को जोड़ने का मुख्य मार्ग है,मगर लगातार हुई बारिश के वजह से जल जमाव हो गया है
जिससे खासकर पैदल चलने में लोगों को काफी दिक्कतें होती है। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से नाली निर्माण को लेकर गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक इस पर कोई पहल नहीं किया गया हैं। नतीजा यह होता है कि हर वर्ष बारिश आने के बाद स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।