न्यूज नालंदा – फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर लोगों ने की डीएम से मुलाकात , मिला आश्वासन …. –

[


]

राज – 7903735887 

शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए भरावपर चौक के दोनों तरफ काशी तकिया से सोगरा कॉलेज मोड़ तक फ्लाई ओवर बनाया जा रहा है। इसे रांची रोड के मध्य में न लेकर पश्चिम तरफ से बनाया जा रहा है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। शनिवार को स्थानीय लोगों के साथ नगर विधायक डॉ सुनील कुमार के साथ डीएम शंशाक शुभंकर और नगर आयुक्त तरनजोत सिंह से मिलकर इसमें सुधार करने की अपील की है। विधायक डॉ सुनील कुमार ने लोगों की समस्या को ध्यान में रखकर फ्लाई ओवर निर्माण में करने की बात कही |

स्थानीय अरुण कुमार सिन्हा, दशरथ प्रसाद, राजेश कुमार, संजय कुमार, कुणाल सिंह, व अन्य ने कहा कि यह काम कुछ लोगों के दबाव में आकर किया जा रहा है। ओवर ब्रिज में दिए जा रहे पिलर को बीच में न देकर रोड के पश्यिम में दिया जा रहा है। इस पिलर पर पोल उठाए जाने पर पश्चिम वाले मकान से सटकर सुरक्षा दिवाल पड़ेगा। साथ ही रोड की चौड़ाई नहीं बचेगी। इस कारण पश्चिम तरफ से वाहन नहीं चलेगा। साथ ही पैदल चलना भी मुश्किल हो जाएगा।  डीएम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि स्थानीय लोगों के हित को देखते हुए निर्माण कार्य कराया जाएगा |




21

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *