समिति सदस्य हत्याकांड को लेकर उबल रहा है लोगों का गुस्सा

 

IMG 20220725 WA0158  

पूर्णिया/मनोज कुमार

बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी पंचायत के समिति सदस्य और उनके सहयोगी की हत्या पर ताराबारी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण आक्रोश में है और प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए समिति सदस्य को न्याय दिलाने की प्रक्रिया में सुस्ती बरतने का आरोप लगा रहे हैं। इस मौके पर पहुंचे पूर्णिया जिला चेयरमैन प्रतिनिधि गुलाम सरवर एवं जिला परिषद प्रतिनिधि प्रवेज नाज़ ने समिति सदस्य मोहम्मद शाहबाज आलम एवं उनके सहयोगी मुनाजिर आलम के परिवार से मिलकर संत्वाना देते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा कि बायसी प्रशासन को इसके कार्य में प्रति तेजी लानी चाहिए, क्योंकि एक प्रतिनिधि की हत्या कोई छोटी बात नहीं होती है

DIET4U  

उन्होंने कहा कि मृतक समिति प्रतिनिधि शाहबाज आलम अपने पंचायत में गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते थे और उनके कातिल अभी तक पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया है यह बड़े खेद का विषय है। जबकि पूरे गांव के लोग अब शाहबाज आलम के को न्याय दिलाने के लिए लगातार गुहार लगा रहे हैं

IMG 20220606 WA0055  

वही ग्रामीणों का कहना है कि जो 2 लोग गिरफ्तार हुए हैं वह भी ग्रामीणों ने पुलिस को सुपुर्द किया है, प्रशासन द्वारा कोई भी कार्य नहीं की जा रही है। सिर्फ ताराबारी जाकर आश्वासन दिया जा रहा है महीना दिन गुजरने के बाद में कोई मुजरिम गिरफ्तार नहीं हुए हैं।

See also  कहने को नगर पंचायत, व्यवस्था पंचायती राज वाला भी, जमकर हो रहा लूट

Leave a Comment