पितोखारी के लाल ने दिखाया अपना जलवा
पितोखारी के लाल ने दिखाया अपना जलवा स्वर्गीय जवाहर बिंद जी एक गरीब परिवार से थे जिनको छोटा बेटा राजीव कुमार के कई असफल होने के बाद भी हार नहीं माने आज एक साथ दो सफलता मिला एक पंचायत सचिव और एक BISF का मिला वो पंचायत सचिव पद के पद पर कार्यरत हैं, और BISF में भी फाइनल सफलता प्राप्त किए। राजीव कुमार ने पहला प्रयास में बिहार दरोगा 2446 पद में PT, mains और फिजिकल पास किए लेकिन cut off से अधिक मार्क्स लाने के बाद भी मेरिट नही बन पाया और बिहार पुलिस 11880 पद में भी PT और फिजिकल पास किए लेकिन इनका मेरिट नही बन पाया ।
राजीव जी और उनके परिवार के सदस्य बहुत हीं निराश हुए फिर भी घरवाले मां , भाई रजनीश, कांग्रेस प्रकाश बहन स्वाती राज (चौलशी ) और मेरे दोस्त हर्ष राज, राहुल ,राहुल पटेल मोनू ,सुजीत , चन्दन, सोनू sir वीरू, नीलेशानंद और सभी दोस्तों ने राजीव को मोटिवेट किए की आप अपना मेहनत जारी रखिए सफलता एक दिन में नही एक दिन जरूर मिलता है । और राजीव कुमार का अंतिम रूप से सफलता जुलाई में ही मिल गया और उनका चयन औरंगाबाद के रफीगंज में पंचायत सचिव के रूप में कार्यरत हैं और 2अगस्त 2022 में BISF का भी फाइनल सफलता प्राप्त हुआ।
यहां तक पहुंचने में मेरी मां स्वर्गीय जवाहर बिंद और भाई रजनीश कांग्रेस बहन स्वाती राज (चौलशी) मेरे दोस्त हर्ष राज राहुल ,राहुल पटेल मोनू ,सुजीत, सोनू sir, चन्दन, वीरू कुंदन नीलेशानंद, कमलेश मेरे सभी सभी दोस्तों काराजीव कुमार का अपना कोचिंग ( vi to x) class1. R.K Math classes योगीपुर रोड़ खुशी हॉस्पिटल के गली में ।
2.NEW TARGET POINT अपना गांव पितोखारी राजीव कुमार के शिक्षक जिन्होंने अपना ज्ञान दिए है भाई रजनीश कुमार , अनिल sir ( SI), सत्यमेव क्लास दिलीप sir, IQ Class Ghyanshyam sir , Guddu sir , Rahman sir, online खान sir all सभी भाई बंधु को जिन्होंने अभी तक हमे अपना ज्ञान दिए हैं।
Thanks all of you
Full address: नाम राजीव कुमारपिता_ स्वर्गीय जवाहर बिंद , गांव_ पितोखरी,पोस्ट _ रुखाई, थाना_ चंडी, जिला _ नालंदा बिहार