PMCH में आराम फरमा रहे थे डॉक्टर तभी रात में पहुंच गए तेजस्वी यादव, मच गया हड़कंप, कहा-आपको लिखना नहीं आता

लाइव सिटीज पटना: बिहार के उपमुख्‍यमंत्री और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजस्‍वी यादव मंगलवार की रात करीब 12 बजे सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने निकल पड़े. डिप्टी सीएम ने पीएमसीएच, न्यू गार्डिनर अस्पताल और गर्दनीबाग अस्पताल का रात में निरीक्षण किया. जहां भी व्यवस्था में कमी दिखी वहां उन्होंने जमकर फटकार लगाई और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया. वहीं बिहार के सबसे बड़े अस्‍पताल पीएमसीएच (PMCH) की व्‍यवस्‍था देखकर वे हैरान रह गए. यहां कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब नजर आए. फिर उन्होंने डॉक्टरों को बुलाकर जमकर फटकार लगाईं.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सबसे पहले बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच पहुंचे. यहां कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब होकर आराम फरमाने चले गए थे. इस दौरान ड्यूटी से गायब डॉक्टरों को बुलाया गया. फिर उन डॉक्टरों से पूछा गया कि कहां गए थे तो पता चला कि वो लोग खाने के लिए चले गए थे. इस पर तेजस्वी यादव ने फटकार लगाई कि जब रात में 10 बजे से ड्यूटी है तो खा कर क्यों नहीं आए?. तेजस्वी यादव ने फटकार लगाते हुए डॉक्टर से सवाल किया कि कितने दिनों से पीएमसीएच में काम कर रहे हैं? कितने दिनों का एक्सपीरियंस है? रजिस्टर में टाइमिंग मेंशन नहीं करने को लेकर भी उन्होंने क्लास लगा दी. तेजस्वी यादव ने डॉक्टर से कहा कि आपको लिखना नहीं आता है? कहां से पढ़े हैं? तेजस्वी यादव के इस एक्शन को देखकर डॉक्टर शांति से खड़े होकर सुनते रहे.

तेजस्वी यादव ने डॉक्टर को फटकार लगाते हुए कहा कि आपकी दस बजे से ड्यूटी है. आप दस बजे आते हैं उसके बाद खाने जाते हैं. उसके बाद तीन घंटे देर से आते हैं? तेजस्वी यादव ने अस्पताल में वरीय अधिकारी से कहा कि सबकी रिपोर्ट चाहिए. अगर वो दोषियों पर कार्रवाई नहीं करेंगे तो फिर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस पर अधिकारी ने जवाब दिया कि सब पर कार्रवाई होगी. वहीं अस्पताल में कुत्ता देखकर तेजस्वी यादव भड़क गए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कुत्ता घूम रहा है और हम खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं. शव पड़ा हुआ है लेकिन रिपोर्ट करने वाला कोई नहीं है. पीएमसीएच के बाद तेजस्वी यादव ने न्यू गार्डिनर हॉस्पिटल और गर्दनीबाग हॉस्पिटल का भी औचक निरीक्षण किया.

निरीक्षण को लेकर ड‍िप्‍टी सीएम ने बताया कि आज उन्‍होंने पीएमसीएच समेत गर्दनीबाग और गार्डिनर रोड अस्‍पताल का निरीक्षण किया. दो अस्‍पतालों में डाक्‍टर थे, कर्मचारी थे, दवाएं थी. लेकिन मरीज नहीं थे. तेजस्वी यादव ने बताया कि जब वे पीएमसीएच पहुंचे तो अन्‍य जगहों की स्थिति तो ठीक थी. लेकिन टाटा वार्ड की स्थिति बदतर थी. उन्‍हें शिकायत मिली थी. इसके आधार पर वे निरीक्षण करने पहुंचे थे. जैसी शिकायत मिली थी, वह सही पाई गई. डिप्टी सीएम ने बताया कि यहां बिहार के कोने-कोने से गरीब मरीज आते हैं. लेकिन उन्‍हें जैसे-तैसे छोड़ दिया गया था.

The post PMCH में आराम फरमा रहे थे डॉक्टर तभी रात में पहुंच गए तेजस्वी यादव, मच गया हड़कंप, कहा-आपको लिखना नहीं आता appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *