PNB में Account है तो मिलेगा 20 लाख का फायदा, जानिए – कौन ले सकता है.

डेस्क : पंजाब नेशनल बैंक में अगर आप भी यह खाता खुलवाते हैं तो आपको पूरे 23 लाख रुपये का फायदा मिलेगा. आप अगर नौकरी करते हैं तो आप बैंक में ये खाता फटाफट खुलवा लीजिए. इस खाते का नाम पीएनबी माई सैलरी अकाउंट है. बैंक की तरफ से इसमें ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. आइए इस खाते के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

पीएनबी के मुताबिक़ अपनी Salary को बेहतर manage करना चाहते हैं, तो PNB MySalary Account को खुलवाएं। इसके साथ ही आपको व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के साथ ओवरड्राफ्ट यानी अधिक निकासी किया हुआ और स्वीप सुविधा का लाभ भी आपको मिलेगा. इंश्‍योरेंस कवर समेत कई तरह के फायदे PNB अपने सैलरी अकाउंट होल्‍डर्स को दे रहा है. कस्‍टमर को जीरो बैलेंस और जीरो क्‍वाटर्ली एवरेज बैलेंस की सुविधा वाले पीएनबी माई सैलरी अकाउंट खुलवाने पर 20 लाख रुपये का पर्सनल एक्‍सीडेंट कवर दिया जा रहा है.

यहां इस खाते में सिल्वर कैटेगिरी में 10 हजार से लेकर 25 हजार प्रति माह तक सैलरी वालों को रखा गया है

यहां इस खाते में सिल्वर कैटेगिरी में 10 हजार से लेकर 25 हजार प्रति माह तक सैलरी वालों को रखा गया है

See also  Turn Your Passion for Stamps and Coins into a Valuable Business

25001 रुपये से लेकर 75000 वालों को गोल्ड की कैटेगिरी में रखा गया है.

25001 रुपये से लेकर 75000 वालों को गोल्ड की कैटेगिरी में रखा गया है.

वहीं 75001 रुपये से लेकर 150000 रुपये वालों को प्रीमियम कैटेगिरी में रखा गया है.

वहीं 75001 रुपये से लेकर 150000 रुपये वालों को प्रीमियम कैटेगिरी में रखा गया है.

इसके अलावा 150001 रुपये से अधिक सैलरी वालों को प्लैटिनम कैटेगिरी में रखा गया है.

इसके अलावा 150001 रुपये से अधिक सैलरी वालों को प्लैटिनम कैटेगिरी में रखा गया है.

Leave a Comment