अंतर जिला गिरोह के सात लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नालंदा पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी।हाथ में आए अपराधी अपने स्लीपर सेल के साथ बिहार राज्य के अलग-अलग जिलों में बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। जिसमें मुख्य रूप से रोड होल्डअप,चोरी,डकैती सहित बड़े वाहनों की चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाएं शामिल हैं।इनकी गिरफ्तारी से हाल के दिनों में बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में घटी इस तरह की घटनाओं के राज फास होने की संभावना है।

इनकी गिरफ्तारी नालंदा जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित नकटपूरा बाईपास के समीप से गुरुवार की देर रात्रि इंटेलिजेंस विंग की सूचना पर की गई।नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देशन में गठित टीम द्वारा घेराबंदी कर सभी 7 अपराधियों की गिरफ्तारी एक साथ की गई।टीम को सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी लीड कर रहे थे।पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल,पांच कारतूस,दस एंड्राइड मोबाइल फोन एक बोलेरो गाड़ी 3 वाहनों के फर्जी नंबर प्लेट,ट्रक का मास्टर चाभी एवं नंबर प्लेट को पेंट करने वाला ब्रश बरामद किया गया है।गिरफ्तार सभी अपराधी बिहार के पटना,जहानाबाद,गया व बेगूसराय आदि जिलों से ताल्लुक रखते हैं।

शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर डीएसपी ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। ऐसे अपराधी हुजूम में अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं। डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है जिस पर त्वरित अनुसंधान किया जा रहा है पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि इन अपराधियों के लिए स्लीपर सेल के तौर पर स्थानीय कौन-कौन लोग काम करते हैं। टीम में नगर थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

इनकी हुई गिरफ्तारी-
1 पटना जिले के कादिर गंज थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव निवासी ललन यादव का पुत्र अवध किशोर सिंह
2 जहानाबाद जिले के मखदुमपुर ओपी टेहटा थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी कामेश्वर केवट का पुत्र नीतीश कुमार 3 जहानाबाद जिले के ओपी डाटा थाना मखदुमपुर क्षेत्र के महुआ गांव निवासी स्वर्गीय गनौरी का पुत्र पिंटू केवट 4 जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मलठी गांव निवासी विजय यादव का पुत्र दिनेश कुमार,5 नालंदा जिले के तेल्हारा थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी स्वर्गीय दयानंद पांडेय का पुत्र रोशन कुमार
6 गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के दरबार गांव निवासी मिथिलेश यादव का पुत्र प्रवीण यादव
7 बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी 3 गांव निवासी अवध किशोर राय उर्फ मुन्ना का पुत्र रोशन कुमार।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *