बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के नारायणपुर में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान नहीं मिली शराब

IMG 20220802 WA0020 आजमनगर/सिटी हलचल संवाददाता

आजमनगर/सिटी हलचल संवाददाता

कटिहार जिले के बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के नारायणपुर में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान नहीं मिली शराब थाना क्षेत्र के शेखपुरा पंचायत के नारायणपुर गांव में बलिया बेलौन पुलिस ने एसडीपीओ प्रेमनाथ राम पुलिस निरीक्षक मकसूद अशरफी के नेतृत्व में शराब सर्च अभियान चलाया इस अवसर पर एसडीपीओ ने बताया बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है।ऐसे में कहीं से शराब बिक्री की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया जाता हैं।

FB IMG 1659014182157 आजमनगर/सिटी हलचल संवाददाता

नारायणपुर में शराब बिक्री की सूचना मिली थी।यहां प्रत्येक घरों में शराब सर्च अभियान चलाया गया।शराब की  बरामदगी नहीं होने पर किसी के द्वारा गलत सूचना देने की संभावना जताई गयी उन्होंने बताया मध्य निषेध अधिनियम के तहत शराब के साथ पकड़े जाने पर या शराब के नशे में पाये जाने पर कार्रवाई की जाती है।इस अवसर पर बलिया बेलौन थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडे,सालमारी ओपीध्यक्ष नवनीत कुमार नमन दल बल के साथ मौजूद रहे।ज्ञात हो बारसोई अनुमंडल क्षेत्र बंगाल सीमा से सटा होने के कारण इस अभियान को सफल बनाने में यहां की पुलिस के लिए कड़ी चुनौती है।

IMG 20220730 WA0017 आजमनगर/सिटी हलचल संवाददाता

विगत एक माह में बलिया बेलौन पुलिस के द्वारा मीनापुर फुटानी चौक के पास से कई वाहनों सहित 853 लीटर विदेशी शराब के साथ 16 शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।शराब के विरूद्ध सर्च अभियान चलाते जाने से लोगों ने इस की सराहना करते हुए कहा शराब कारोबारीयों में हरकम्प मचा है।

See also  विपरीत परिस्थितियों के बीच अरवल के आदर्श ने स्थापित किया आदर्श, वायु सेना से लेकर बीपीएससी तक की तय की सफर

Leave a Comment