Post Office की स्कीम बनाएंगी मालामाल – महज 12,500 की रकम ऐसे बन जाएगी 1.03 करोड़..

Post Office : अगर आप अपने और अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए अभी से प्लानिंग करना चाहते हैं, तो आपके लिए इन सरकारी स्कीमों में निवेश करने का एक बेहतरीन मौका है. अच्छी सेविंग्स के लिए आप पोस्ट ऑफिस (Post office Schemes) की स्कीम्स में निवेश (Investment) भी कर सकते हैं. इन स्कीम्स में न केवल लोगों का भरोसा है, बल्कि इसमें इन्वेस्ट करने पर आपका पैसा कभी भी नहीं डूबता और हमेशा सिक्योर ही रहता है. पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों में निवेश करने पर आप कुछ सालों में ही अच्छा रिटर्न भी हासिल कर सकते हैं.

अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की 4 जबरदस्त स्कीम्स भी हैं, जिनमें इन्वेस्ट कर करके अच्छा खासा मुनाफा हासिल कर सकेंगे. इस लिस्ट में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), रिकरिंग डिपॉजिट (RD), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) और टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम भी है. इन स्कीम के जरिए निवेशक कुछ ही सालों में बड़ा फंड बनाकर तैयार भी कर सकते हैं इसके साथ ही ग्राहक अपने सपनों को भी पूरा कर सकते हैं.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) PPF

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) PPF

पब्लिक प्रोविडेंट फंड PPF आप निवेशक सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं. वहीं, इसमें मंथली आप अधिकतम 12,500 रुपए तक जमा कर सकते हैं. इस स्कीम की मेच्येारिटी अवधि 15 साल की होती है, जिसे आप आगे 5-5 साल तक के लिए बढ़ा भी सकते हैं. इस स्कीम में इस समय 7.1 फीसदी की दर से सालाना ब्याज भी मिल रहा है. अगर आप हर साल 1.5 लाख रुपए लगाते हैं और 25 साल तक पैसा लगाते हैं तो आपका कुल निवेश 37,50,000 रुपए तक का होगा. 25 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: तकरीबन 1.03 करोड़ रुपए हो जाएगी क्योंकि इसमें आपको कंपाउंडिंग ब्याज का भी लाभ मिलता है.

See also  चने की फसल में घट का कीड़ा, हल्दी में कंडाकुजी का प्रबंधन कैसे करें? विशेषज्ञ की सलाह पढ़ें

रिकरिंग डिपॉजिट RD (Recurring Deposit)

रिकरिंग डिपॉजिट RD (Recurring Deposit)

Recurring Deposit(RD) में आप मंथली अधिकतम कितना भी रुपया जमा कर सकता हैं. इसमें कोई भी लिमिट तय नहीं है. यहां अगर हम PPF के बराबर ही हर महीने 12500 का लगाते हैं तो आपका बड़ा फंड बनकर भी तैयार हो सकता है. RD में आप कितने भी साल के लिए निवेश कर सकते हैं इसमें 5.8 फीसदी का सालाना कंपाउंडिंग ब्याज मिलता है.

Leave a Comment