मंत्री श्रवण कुमार के जन्मदिन पर दीर्घायु होने के लिए मांगी दुआएं

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार के जन्मदिन पर दीर्घायु होने के लिए मांगी दुआएं:- जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नालंदा के द्वारा बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के जन्मदिन के अवसर पर बड़ी दरगाह के मखदूम साहब के मजार पर चादर पोशी कर उनके लंबी उम्र एवं दीर्घायु होने की कामना की कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला के अध्यक्ष इमरान रिजवी उर्फ लालबाबू महानगर अल्पसंख्यक अध्यक्ष पप्पू खान रोहिल्ला ने की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंत्री श्रवण कुमार कार्यकर्ताओं के दुख सुख में हमेशा शरीक होने का काम करते हैं उनके हालचाल जाने का काम करते हैं ऐसे जमीनी स्तर के नेताओं के प्रति कार्यकर्ता में उत्साह का माहौल है।

मंत्री श्रवण कुमार के जन्मदिन पर दीर्घायु होने के लिए मांगी दुआएं

वे कार्यकर्ताओं से नेता बने हैं अल्लाह उन्हें इतनी शक्ति प्रदान करें कि वह नेता नीतीश कुमार जी के कारवां को उनके झंडे को हमेशा बुलंद रखें उनके नीतियों को उनके सिद्धांतों को सरकार के माध्यम से जनता के बीच पहुंचाने का काम करें कार्यकर्ता उनके जन्मदिन के अवसर पर यही कामना करते हैं।

पूरे सूबे एवं मुल्क के अमन शांति एवं भाईचारे की के लिए प्रार्थना भी की केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर मोहम्मद ताबिश नेहाल मोहम्मद अशरफ मोहम्मद नियाज अहमद मुमताज फारूकी मोहम्मद शहजाद मोहम्मद इफ्तहार मोहम्मद जैनुल हक मोहम्मद अब्दुल्ला आदि लोग उपस्थित रहे

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *