कोढ़ा जिविका के द्वारा बेहतर तरीके से सांग, सब्जी,फसल उगाने को लेकर सर्वे सूची की हो रही तैयारी

कोढ़ा /शंभु कुमार

प्रखंड परियोजना प्रबंधक उत्तम आनंद भारती के निर्देश पर कोढ़ा जिविका कार्यालय में छोटे किसानों के लिए विभिन्न प्रकार के अनाज ,साग, सब्जी,फल इत्यादि वेहतर ढंग से उगाने के लिए  जिविका दल से जुड़ी दीदीओ के सदस्यों को क्षेत्र में भ्रमण की गई सूची सर्वे का अवलोकन किया जा रहा है अवलोकन पश्चात गरीब किसानों को बेहतर साग, सब्जी,फल ,फसल से संबंधित उगाने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर जागरूक किया जाएगा।

एसईडब्लू विरेन्द्र कुमार , एसईडब्लू संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोढ़ा  प्रखंड के सभी पंचायतों में जीविका संघ से जुड़ी महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा जो जीविका दिदिया को घर के पीछे  बहुत ही कम मात्रा में है बारी व बगीचे हैं  वह किस प्रकार वेहतर तरीके से साग सब्जी फसल फल इत्यादि उगाने का कार्य कर सकेंगी उसके विषय में सर्वे कार्य करा कर जागरूक किया जाएगा ।

वहीं फुलवरिया पंचायत की जिविका दीदी भीआरपी रश्मि चौधरी ने बताई की हमारे पंचायत में सर्वे कार्य पुर्ण हो चुका है जल्द ही सभी जिविका दीदीयों को प्रशिक्षण प्राप्त करा जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *