बिहारशरीफ के गांव एवं शहर में 3 सितंबर को जिलाधिकारी के समक्ष होने वाले पैदल मार्च को सफलता के लिए बैठक कर जनसंपर्क जोरों से चल रही है यह पैदल मार्च निचली अदालत द्वारा कांड संख्या 30/ 2019 के आजीवन कारावास के फैसले के समान में पचासा मोड़ से समय 10:00 बजे निकाली जाएगी बैठक में नगरनौसा हजत थाना म’ गणेश रविदास की हत्या कर दी गई थी 5 अगस्त को रामकृष्णा रविदास को अपराहन का हत्या कर दिया गया
विजवनपर के विनोद कुमार के पुत्र अंकित कुमार उर्फ अंशु को अपराहन कर अपराधियों द्वारा हत्या कर दिया गया एवं अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता अनुश्रवण समिति सदस्य एवं अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण के सदस्य सत्येंद्र पासवान ने की बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की गणेश रविदास की हत्या एक सोची-समझी षड्यंत्र के अंतर्गत घर से बुलाकर नगरनौसा थाने में हत्या कर दी गई
जिसकी सजा निचली अदालत के द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई पैदल मार्च के द्वारा आजीवन कारावास की जगह फांसी की सजा मांग की जाएगी 5 अगस्त को रामकृष्णा रविदास को घर से अपराहन कर बेरहमी से पीटकर हत्या कर कुएं में हाथ पैर बांधकर डाल दिया था जिसकी सूचना सिलाव थाना को दी गई थी और सिलाव थाना के थानाप्रभारी समय रहते सक्रिय हो जाता तो रामकृष्ण रविदास की हत्या नहीं होती दूसरे तरफ गांव विजवनपर के निवासी विनोद कुमार के पुत्र अंकित कुमार उर्फ अंशु को अपहरण कर 24/7/2022 को हत्या कर दिया गया
जिसे दीपनगर थाना प्रभारी आज तक अंकित कुमार उर्फ अंशु के हत्यारे का पता नहीं किया अंकित कुमार उर्फ अंशु के हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हैं बैठक में रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष व बहुजन सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान रविदासिया धर्म के जिला अध्यक्ष बलराम दास बहुजन सेना के जिला सचिव एवं किसान नेता महेंद्र प्रसाद जन कल्याण संघ एक आवाज के जिलाध्यक्ष राकेश पासवान अंकित कुमार पिंटू कुमार बिट्टू कुमार अनुप मांझी सुबोध मांझी नरेश मांझी धर्मेंद्र मांधी उमेश मांझी रविंद्र सिंह शशि भूषण कुमार ममता देवी संजू देवी पिंकी देवी फूलमती देवी लालती देवी बॉबी देवी बासु पासवान विपिन पासवान रविंद्र पासवान आदि लोग उपस्थित थे