सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम

सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय इंग्लिश प्रमोटिंग इवेंट्स कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस दौरान नर्सरी से दूसरे वर्ग के बच्चों द्वारा इंग्लिश राइटिंग डांस प्रतियोगिता कराई गई है से नव वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा निबंध नारे फास्ट रीडिंग स्पीच ड्रामा एवं प्रतियोगिता कराई जा रही है 14 नवंबर को कार्यक्रम का उद्घाटन चाचा नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया इस कार्यक्रम में चतुर्थ सेवानिवृत्त विद्यार्थियों द्वारा अंग्रेजी में ही नाटक मंचन किया गया सोशल मीडिया का प्रभाव लालची डॉक्टर साक्षात्कार कोविड-19 दहेज प्रथा आतंकवाद बच्चों की मजदूरी पर रोक एवं अन्य बिंदुओं का मंचन करते हुए बच्चों ने हमारे समाज में बढ़ रहे को प्रथाओं को जड़ से उखाड़ फेंकने की संकल्प लिया नाटक प्रस्तुति में पंचम एवं नंबर के छात्र एवं छात्राएं शालिनी वैष्णवी नमामि आनंद अभिनव जोहरा साइना अस्मिता गुंजन आदि ने अपनी कला से सबका मन मोह लिया इसके अलावा श्रेया तंजिला सिमरन आदि छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल गाने में दर्शकों को तालियां बटोरी नर्सरी से द्वितीय वर्ग के बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराई गई जिसमें बच्चों ने चाचा नेहरू महात्मा गांधी के साथ-साथ अन्य देश इंडोनेशिया इराक रूस वियतनाम के अलग-अलग परिधानों के साथ अपनी भूमिका निभाई वृत्तीय से लेकर 9 वर्ष तक के बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता कराई गई जिसका पारितोषिक वितरण भी किया गया जिसमें वर्ग तृतीय से सोफिया आफरीन वर्ग चतुर्थ से उमर अब्दुल्ला पंचम वर्ग से राम्या सरीन सिस्टम वर्ग से फलकनाज हाजरी सितंबर से मरियम फातमा और प्रशांत कुमार अष्टम वर्ग से यशराज निशा कुमारी नंबर से भूमिका कुमारी एवं बस नबी की गर्मी से अंशु चौधरी एवं फातिमा हसन को पुरस्कृत किया गया नाटक के क्षेत्र में भी बेस्ट एक्टर एवं निर्देशन को भी विद्यालय के प्राचार्य रुबीना निषाद के द्वारा पुरस्कृत किया गया पुरस्कार प्राप्त करने वालों में पंचम पर के बेस्ट एक्टर जोहरा एवं निर्देशक आलिया अनवर एवं नंबर गम के बेस्ट एक्टर ऐसा फातमा एवं निर्देशक उदेश कुमार है इन सभी कार्यक्रमों को सही दिशा देने में विद्यालय के शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रुबीना निषाद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार इस सप्ताह बच्चों के बीच अंग्रेजी का माहौल देखा यही माहौल बच्चों में हमेशा बनाए रखें जिससे उन्हें भविष्य में अंग्रेजी को लेकर कोई भी बाधा उत्पन्न ना हो विद्यालय के निदेशक खाली आलम भुट्टो ने कहा कि बच्चों अपने आप को कमजोर नहीं होते हैं उन्हें कमजोर बनाया जाता है यदि उन्हें हर परिस्थिति का सामना करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए तो वह आगे चलकर हर कठिन समस्या का समाधान स्वयं ढूंढ लेंगे

See also  डाक्टर बनकर समाजसेवा करने का सपना तरु मौर्या ने किया पूरा

Leave a Comment