दीपनगर के कोसुक छठ घाट के सौंदर्यीकरण पर जिला प्रशासन द्वारा करोड़ों रुपया बहाया गया। इसके बाद भी घाट की स्थिति नारकीय है। घाट नामें नाले का पानी गिराए जाने के विरोध में नागरिकों ने रविवार को एनएच निर्माण कर रही एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि छठ घाट के साथ लोगों की आस्था जुड़ी है। जिले के अलावा दूसरे प्रदेश से भी लोग यहां अर्ध्य देने आते हैं। इसके अलावा कार्तिक पूर्णिमा में भी यहां लोग डुबकी लगाते हैं। इसके बाद भी कार्य एजेंसी नाले का पानी छठ घाट में गिराने की तैयारी कर रही है। ग्रामीण ने मांग किया कि नाले का पानी दूसरे स्थानों पर गिराया जाए।