किशनगंज में 7वीं के प्रश्नपत्र मे कश्मीर को अलगदेश दिखाए जाने के विरोध

भारतीय जनता युवा मोर्चा, नालंदा। बिहार शिक्षा बोर्ड द्वारा किशनगंज में सातवीं क्लास के परीक्षा के प्रश्नपत्र मे कश्मीर को अलगदेश के तौर पर दिखाए जाने के विरोध मे आज भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा नालंदा द्वारा भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरज पाठक के नेतृत्व में नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में नालन्दा जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का पुतला दहन किया गया। कार्यकर्ताओं ने इस कुकृत्य को देशविरोधी करार दिया और बिहार सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरज पाठक ने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत किशनगंज सहित पूरे सीमांचल के क्षेत्रों में प्रतिबंधित संगठन पी एफ आई एवं अन्य देशविरोधी ताकतों के एजेंडे को मजबूती प्रदान करने की कोशिश की जा रही है ताकि गजवा-ए-हिंद का सपना देखनेवालों को बल मिले। छोटे छोटे बच्चों को कश्मीर को अलग देश बताने की कोशिश की जा रही है जबकि सारी दुनिया जानता है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। ऐसी घटनाओं को भारतीय जनता पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेश्वर प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार जिला मंत्री डा आशुतोष कुमार, रविशंकर मंडल, जिला मीडिया प्रभारी अमित गौरव उर्फ गोपी जी, बिहार शरीफ महानगर उत्तरी के अध्यक्ष अमरेश कुमार,नगर मंत्री अमित शान सिंह, जिला पर्यावरण संयोजक अनिल पटेल, युवा मोर्चा महामंत्री सोनू कुमार हिंदू, जिला उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, ललन कुमार, अविनाश कुमार, अमरजीत वर्मा, नीति कुमारी, प्रवीर पांडे, रवि सिंह, बांके सन्नी, रीतिक कुमार, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष उत्तरी शिवम भारती, सत्यम कुमार, नगर अध्यक्ष दक्षिणी सूरज कुमार, राजेश लाल, देवेंद्र कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *