नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता अभियान ।

ऐतिहासिक पर्यटन स्थल नालंदा में भी डेंगू के बढ़ते प्रकोप देखते हुए नगर पंचायत नालन्दा के लोगो के विशेष आग्रह पर सृजन नालन्दा के कलाकारो ने डेंगू से बचने के लिए चलाया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता अभियान।सृजन के कलाकारों ने नालन्दा विद्यापीठ विद्यालय के प्रागंण में गीत संगीत एवम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डेंगू से बचने के उपाय,सावधानी एवम घरेलू उपचार बताकर लोगों को जागरूक किय।

मौके पर सृजन कला मंच के संयोजक श्री अरविंद कुमार ने कहा कि सरदर्द, वदन दर्द, शरीर में ऐठन, जोड़ो में दर्द, तेज बुखार, जी मचलना, उल्टी आना, इत्यादि प्रमुख लक्षण है व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिये स्वास्थ्य केंद्र जानी चाहिए वंहा निशुल्क जांच एवं उपचार की जाती हैं उपचार के पश्चात समय पे दवा एवम नारियल पानी ,अनार का जूस, तुलसी का काढ़ा, कीवी फल, गिलोय आदि का सेवन करना चाहिए उन्होंने बताया कि इसके लिए कोई अनुदान राशि कहि से नही मिली है हम सृजन के कलाकार अपनी स्वेच्छा से कर रहे है जब हमलोग नगर पंचायत सिलाव और नगर परिषद राजगीर के द्वारा लोगो को जागरूक करके आते थे तो लोग कहते थे कि नालन्दा में भी डेंगू अपना पैर फैला रहा है क्या तुम लोग यहा के लोगो को जागरूक नही करोगे अपना नाटक नही दिखाओगे तब हम लोगो ने फैसला किया सरकार व नगर प्रसाशन अपना काम तो कर ही रह है हमसब नागरिक का भी कर्त्तव्य बनता है कि अपने गांव समाज के लिए हमे भी कुछ करना चाहिए तब हमने निर्णय लिया कि सप्ताह में एक दिन समाज के लिए गीत ,संगीत एवम नाटक के माध्यम से सेवा करेंगे।

See also  केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जदयू के द्वारा जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय से सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाला गया

वही सृजन के टीम लीडर सुश्री कृपा कुमारी ने लोगो से अपील करते हुवे कही की डेंगू बड़ी बीमारी नही है परन्तु सावधानी नही बरती जाए तो जान भी जा सकती है इसलिए जागरूकता ही सरल उपाय है। वही कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे विद्यापीठ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश प्रसाद ने कहा कि सृजन के सभी कलाकार बधाई के पात्र है जो अपना बहुमूल्य समय देकर समाज को जागरूक कर रहे है इनके द्वारा बताए गए डेंगू से बचने के उपाय निश्चित रंग लाएगा।

हम सबका भी कर्त्तव्य बनता है जो जहाँ है वही लोगो को जागरूक कर तभी डेंगू से निजात मिलेगा।पुनः भी से बधाई देते है और आग्रह करते है इसी तरह हमारे विद्यालय आते रहे।मौके पर शिक्षक राजू पासवान, हर्षवर्धन कुमार, कुमार अमिताभ , बुद्धन पासवान , मो. रेज़ा कंचन कुमारी, निर्मला सिंह,सरस्वती कुमारी,सुधा कुमारी एवम समाजसेवी हरिशंकर कुमार ने अपना विचार दिया। इस कार्यक्रम में कलाकार के रूप में राधा कुमारी,अंजली कुमारी, ज्योति कुमारी, रामसेवक कुमार,दिनेश कुमार,रौशन कुमार,कृपा कुमारी एवम अरविंद कुमार मौजूद थे।

Leave a Comment