पूर्णिया रेडलाइट एरिया में छापेमारी 3 नाबालिक सहित 5 हिरासत में

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

सदर थाना क्षेत्र के मुजरापट्टी में पटना से आई टीम ने लड़की की खरीद फरोख्त और देह ब्यापार की सूचना पर  छापेमारी की। छापेमारी की यह कार्यवाई आईजी कमजोर वर्ग, बिहार के निर्देश पर हुआ। जहाँ बड़ी संख्या में पुलिस बल ने एक साथ सनोली रोड मुजरा पट्टी में छापेमारी की। छापेमारी की इस कार्यवाई से जिले के सभी रेडलाइट एरिया में हड़कम्प मच गया। दलाल सहित सेक्स वर्कर अपना अपना घर छोड़कर फरार हो गए। मगर  पटना से आई एनजीओ जे.वी.आई ट्रस्ट ने सिर्फ चुनिदा जगह पर ही छापेमारी की, जिसका पहले से उन्होंने सत्यापन किया था। छापेमारी में पुलिस ने 3 नाबालिक लड़की और एक महिला संचालिका के साथ साथ एक दलाल को भी गिरफ्तार किया है।

सदर एसडीपीओ एस. के.सरोज ने बताया कि पटना से आई टीम में उनसे पर्याप्त पुलिस बल की माँग की थी। जिसके बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। घर से बरामद 3 लड़कियों का काउंसलिंग कराया जा रहा है, वहीं महिला और एक दलाल मो.इस्तियाक को गिरफ्तार किया गया है।

मालूम हो कि दलाल मो.इस्तियाक उर्फ पंडित जी मुजरापट्टी में ही पान का दुकान करता है। पान का दुकान सिंर्फ दिखावे के लिए है इसी दुकान पर लडक़ी का फ़ोटो दिखाकर या घरों में ले जाकर लड़की दिखाकर कस्टमर को बुक किया जाता था। दलाल मो.इस्तियाक अपना कोड नाम पंडित जी रखा है, इसी नाम से कस्टमर और लड़की बुक किये जाते थे। जब तक पंडित जी का नाम नहीं बोला जाता था किसी कस्टमर को लड़की दिखाना तो बात भी नहीं किया जाता था। 

फिलहाल पुलिस बरामद लड़कियों के घर के बारे में पता लगा रही है, साथ ही इज़ दलदल में कैसे फसी इसकी जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *