भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी राजगीर का अंचल कार्यालय का उद्घाटन किया गया।बैठक की अध्यक्षता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने किया कार्यालय का उद्घाटन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद एवं राज्य कमेटी के सदस्य कॉमरेड सत्येंद्र कृष्णन ने संयुक्त रूप से किया।कार्यालय का उद्घाटन करते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि राजगीर अंचल कमेटी के लिए जमीन बहुत दिनों से उपलब्ध था लेकिन आर्थिक कारणों से इसकी भरपाई अब तक नहीं की जा सकी थी और अब एक ऐतिहासिक जगह पर जहां पूरे विश्व के लोग आते हैं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अपनी जमीन पर अपना कार्यालय प्रारंभ हो गया
इसके निर्माण में राजगीर अंचल कमेटी के सचिव लक्ष्मी नारायण सिंह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरीय अधिवक्ता मिथिलेश कुमार एवं राज कमेटी सदस्य सत्येंद्र कृष्णा तथा प्रिय साथी कामरेड विनोद बिहारी की अहम भूमिका रही श्री प्रसाद ने बताया कि आज देश के अंदर फिरका परस्ती ताकतों का मनोबल जब से मोदी की सरकार आर एस एस की सरकार बनी है देश के अंदर अराजकताका माहौल है जनता के मुुख्य सवालों को महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार पढ़ाई लिखाई और दवाई जैसे सवालों से ध्यान भटकाने के लिए हिंदू बनाम मुस्लिम हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान धार्मिक उन्माद फैलाकर के देश की जनता को भ्रमित करके किसानों और मजदूरों के आमदनी का एक बड़ा हिस्सा इन्होंने हिंदुस्तान के अंदर जा रे दार पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया
यहां की जनता की गाढ़ी कमाई को विजय माल्या नीरव मोदी,रीश्री अग्रवाल जैसे इनके चहेते 45 हजार करोड़ से भी ऊपर ले भागा लेकिन आज हिंदुस्तान के अंदर जो किसान और मजदूर 10000,50000 कर्ज लिए हैं उनको जेल भेजा जा रहा है ऐसी परिस्थिति में उन्होंने बतलाया कि लाल झंडे की एकता और और पूरे देश के अंदर मनपसंद ताकतों को एकता बनाकर के 2024 में हमारा एक ही उद्देश्य होगा कि मोदी सरकार को उखाड़ के सात समुद्र पार फेंक देना है aur देश के अंदर किसानों और मजदूरों का राज्य स्थापित करना होगा सभा में अन्य लोगों के अलावा लालती देवी सरोज देवी जगदीश प्रसाद बलदेव चौधरी आशा देवी कामेश्वर रविदास लक्ष्मी नारायण सिंह रामानुज कुमार सरो देवी राजेंद्र राजवंशी अजय पासवान सोना देवी मिथिलेश कुमार अधिवक्ता विनोद बिहारी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे कॉमरेडश्री कृष्ण ने बताया कि 1 जनवरी तक इसमें पक्का दीवाल लगाकर गेट का निर्माणपानी एवं शौचालय की व्यवस्था करने की गारंटी यहां के साथियों ने मुख्य रूप से संकल्प लिया जिसमें खास करके विनोद बिहारी लक्ष्मी नारायण सिंह मिथिलेश कुमार आनंदी शर्मा बलदेव चौधरी लालती देवी ने मुख्य भूमिका अदा किया।