अंतर्राष्टीय पर्यटक नगरी राजगीर में एक माह तक चले राजकीय मलमास मेला अंतिम शाही के साथ भक्तिमय माहौल में संपन्न हो गया। नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि मलमास मेला में 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालु एवं पर्यटक राजगीर पहुंचे। करीब 1 करोड़ 90 लाख श्रद्धालुओं ने राजगीर के विभिन्न कुंडों में स्नान किया। मलमास मेला शांतिपूर्ण रहा। मेला के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं प्रशासन के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। मेला के दौरान श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी ना हो इसका खासा ख्याल रखा गया था। मेला के दौरान टेंट सिटी का निर्माण, गंगा जल पेय योजना, साफ सफाई की व्यवस्था,शौचालय, पार्किंग की व्यवस्था , लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी । इस मलमास मेला के दौरान मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए थे, जो आकर्षण का केंद्र था। हर दिन राजगीर श्रद्धालु से पटा रहा |