न्यूज नालंदा- राजगीर पुलिस ने किया ठगी की दुकान का खुलासा, सहोदर भाई गिरफ्तार, जानें तरीका ….

सोशल मीडिया पर लोन देने का विज्ञापन दिखाकर ठगी करने का राजगीर पुलिस ने खुलासा किया है। गुरुवार को राजगीर पुलिस ने छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के पंडितपुर मोहल्ला निवासी स्व. सिद्धेश्वर प्रसाद के पुत्र पिंटू कुमार एवं टिंकू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 3 मोबाइल, जाली लोन मंजूरी का प्रमाण पत्र, 19 पैन कार्ड, एटीएम कार्ड बरामद हुआ। फ्रॉड का एक भाई फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

न्यूज नालंदा- राजगीर पुलिस ने किया ठगी की दुकान का खुलासा, सहोदर भाई गिरफ्तार, जानें तरीका ….

ठगी करने वाले अपराधकर्मी फेसबुक और व्हाट्सएप पर धनी फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड और धनी इंस्टेंट पर्सनल लोन का विज्ञापन देकर ठगी करते थे। जैसे ही ग्राहक लोन लेने के लिए सायबर ठगों को फोन करतें थे। तो उनसे लोन मंजूरी के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड मांगा जाता था। लोन मंजूरी की फर्जी अप्रूवल लेटर भेजकर प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में रिफंडेबल बताकर 12 सौ से लेकर 25 सौ मोबाइल या पेटीएम पर मांग कर ठगी किया जाता था। साइबर ठग इतने चलाक थे कि ग्राहक को भरोसा दिलाने के लिए कंपनी की ऑफिस का फर्जी फोटो और वीडियो भी भेजते थें। एक बार पैसा आ जाने के बाद उस नंबर को बदमाश ब्लैक लिस्टेड कर देते थे।

See also  चाचा ने रॉड मार किया भतीजे को घायल

Leave a Comment