राजू दानवीर एक दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र हिल्सा पहुंचे।

जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर एक दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र हिल्सा पहुंचे। इस दौरान जाप नेता राजू दानवीर ने हिलसा विधानसभा अंतर्गत थरथरी प्रखंड के छरियरी गांव में अपने पार्टी के पंचायत अध्यक्ष सुदर्शन के घर जाकर उनके पिता के श्राद्धक्रम में शिरकत की। इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने नवादा और नालंदा जिले के राजगीर में हुए घटना को लेकर कहा की नवादा की घटना ने बिहार की सरकार की बंद आंखों को खोलने का काम किया है।

इस घटना में जिनको भी नामजद किया गया है उसके ऊपर प्रशासन कठोर कार्रवाई करे। उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया है जैसे बिहार सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा किसानों और छात्रों को देंर रही है। ठीक उसी तरह बिहार के अंदर जितने भी छोटे तबके के व्यापारी हैं उसके लिए सरकार व्यापारिक क्रेडिट कार्ड खोलने का काम करें। उन्होंने राजगीर में वनकर्मी की हत्या पर भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में वनकर्मी की हत्या कहीं ना कहीं जा दर्शाता है कि राजगीर की सुरक्षा में सेंध हमारी हो रही है,

क्योंकि पर्यटक स्थल होने के नाते यहां दर्जनों देश के पर्यटक घूमने के उद्देश्य आते हैं ऐसी घटनाओं से कहीं ना कहीं लोगों में भय का माहौल व्याप्त है क्योंकि राजगीर में जब एक वन विभाग के अधिकारी की इस तरह से निर्मम हत्या हो जाती है तो आम आदमी अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करें। वही जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा शराबबंदी के ऊपर दिए गए व्यान को लेकर जाप नेता राजू दानवीर ने कहा कि पूरा बिहार जानता है बिहार में शराबबंदी पुरी तरह से फेल है। बिहार में एक बच्चा भी यह बताने का काम करेगा कि शराब कहां बिकता है इतना ही नहीं पुलिस को भी इस बात की जानकारी है बिहार में शराब मिलता कहां है। बावजूद सरकार पूर्ण शराबबंदी का राग अलापति रहती है।

See also  जिला जदयू कार्यालय एवं महानगर जदयू कार्यालय में बिहार प्रदेश जदयू पार्टी द्वारा 27 सितंबर 2022 को गया जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर सतर्कता एवं जागरूकता मार्ग निकालने के लिए जदयू जिलाध्यक्ष श्री द्वारिका प्रसाद जी एवं जदयू महानगर जिलाध्यक्ष राजू बरनवाल

Leave a Comment