Ramayan के ‘लव’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, Reels में लहराते दिखे बंदूक..


डेस्क : आपने रामानंद सागर कृत ‘रामायण’ धारावाहिक जरूर देखा होगा, इस धारावाहिक ने अपने समय मे रामायण और राम के चरित्र को चरितार्थ किया था। इस धारावाहिक में सभी किरदारों ने अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ अदाकारी दिखलाई थी।

लेकिन इस धारावाहिक में कुश का रोल करने वाले अभिनेता आज बुरे फसे हैं। हम बात कर रहे हैं इस धारावाहिक में कुश का रोल निभाने वाले अभिनेता सुरेंद्र पाटिल कि जो पेशे से एक बिल्डर हैं और शौकिया रील्स भी बनाते हैं ऐसे में इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या भी काफी ज्यादा है अक्सर शो ऑफ वाले रील्स उनके इंस्टा पेज पर दिखाई देते हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया :

पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया : सुरेंद्र पाटिल ने कुछ दिनों पहले बंदुखों का बेझिझक प्रदर्शन करने वाले वीडियो अपलोड किए थे उनकी ऐसी ही एक रील्स मोहसिन शेख नाम के एक ट्विटर यूज़र्स ने शेयर करते हुए महाराष्ट्र के DGP और थाणे पुलिस के ऑफिसियल हैंडल को टैग करते हुए तुरन्त कार्यवाही की मांग भी की जिसे पुलिस प्रशासन ने गम्भीरता से लेते हुए IPC की धारा 336,500, 170 और आर्म्स एक्ट 30 के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिए हैं।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *