शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म अश्लील तस्वीर एवं वीडियो को किया वायरल

 

 सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़ 

एक नाबालिग लड़की ने चातर गांव के  मो0 अजमल पिता माँगन पर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने एवं दुष्कर्म का वीडियो  व तस्वीर को वायरल करने का आरोप लगाते हुवे फलका थाना में युवक के विरुद्ध आवेदन देकर इंसाफ का गुहार लगाई है। फलका थाना में दिए आवेदन में पीड़ित नाबालिग ने लिखा है कि एक वर्ष पूर्व चातर गांव निवासी मो0 माँगन मेरे घर पर आया और मेरी माँ से अपने पुत्र अजमल की शादी मेरे साथ करने का प्रस्ताव रखा लेकिन दहेज की सामर्थ्य से अधिक होने की वजह से शादी का प्रस्ताव रद्द हो गया। 

लेकिन अजमल का मेरा घर आना जाना लगा रहा और मुझे बगैर दहेज के शादी करने का प्रलोभन देता रहा इसी क्रम में लगभग आठ माह पूर्व मुझे अजमल ने शादी  का झांसा दे कर गेड़ाबाड़ी बुला कर कहा कि बगल में मेरी फूफी का घर है चलो हम लोगो की शादी वही हो जायेगा मैं उसके बहकावे में आकर उनके साथ चली गयी जहां उन्होंने मेरे साथ दुष्कर्म किया तथा गुप्त रूप से अश्लील वीडियो एवं तस्वीर बना लिया जब मैं उनसे शादी करने को कही तो उन्होंने काजी नही आने का बहाना बनाते हुवे दूसरे किसी दिन शादी करने की बात कह कर मुझे घर लौटा दिया पुनः कुछ दिनों बाद अजमल किसी बहाने मेरे घर पर आया मेरे साथ बनाये गुप्त रूप से अश्लील वीडियो एवं तस्वीर दिखा कर गेड़ाबाड़ी बुलाया नही आने पर वीडियो एवं तस्वीर को फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर वायरल कर देने की धमकी दिया 

 वीडियो वायरल होने की डर से उनके कहने के मुताबिक गेड़ाबाड़ी पहुंच गये जहां फिर उन्होंने मेरे साथ अवैध सम्बन्ध बनाया इस प्रकार वह बार बार मुझे ब्लेक मेल करते हुवे अनेको बार मेरे साथ गलत करता रहा मैं जब भी वीडियो और तस्वीर के बारे में अपने माता पिता और गांव के मुख्य व्यक्तियों को बताने की बात कही उसने वीडियो वायरल करने एवं जान से मारने का धमकी देने लगा  जब मैं उनकी बात मानने से इनकार करने लगी ततपश्चात उन्होंने मेरे साथ किये अवैध सम्बन्ध का वीडियो एवं तस्वीर को वायरल कर दिया 

जब अश्लील उक्त वायरल वीडियो एवं तस्वीर मेरे रिश्तेदार के लोगो ने देखा तो मेरे परिजन एवं मुझे बताया  जिससे मेरे गाँव  में मेरा और मेरे परिवार का काफी बेइज्जती हुवी और मैं काफी भयभीत हुं की कही उक्त मामले को ले कर मेरी हत्या न कर दे। थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया आवेदन मिला मामले की जांच कर अग्रतर कारवाई की जाएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *