डेस्क : अगर आप भी राशन कार्डधारक है और मुफ्त राशन वाली योजना का लाभ लेते हैं, तो आपके लिए यह जानकारी बहुत ही आवश्यक हैं. क्योंकि सरकार ने मुफ्त राशन कार्डधारकों (Ration Cardholder) के लिए 21 kg गेहूं और 14 Kg चावल मुफ्त में देने का ऐलान किया है. साथ ही सरकार ने यह भी ऐलान किया कि मुफ्त राशन के साथ तेल और नमक के पैकेट भी फ्री में मिलेंगे. अब मुफ्त राशनकार्ड लाभार्थियों (Free Ration Cardholder) को 21 kg गेहूं और 14 kg चावल देने वाली स्कीम की शुरुआत की है, यानी अब से ग्राहकों को ज्यादा गेहूं और चावल का भी फायदा मिलेगा.
लाखों राशन कार्ड हो चुके हैं कैंसिल
लाखों राशन कार्ड हो चुके हैं कैंसिल
इस समय देशभर में करीब 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीब कल्याण योजना का फायदा दिया जा रहा हैं. लेकिन अभी तक सरकार करीब 10 लाख राशन कार्डधारकों के कार्ड को भी रद्द कर चुकी है. आपको बता दें कि कई अपात्र लोग भी राशन कार्ड की सुविधा का फायदा उठा रहे हैं, जिसकी वजह से सरकार ने सभी अपात्रों के कार्ड को अब रद्द करने का फैसला लिया है. अपात्र राशन कार्डधारकों का डाटा डीलरों के पास भेजा जा रहा है, जिससे कि इन लोगों के खिलाफ सख्त कदम भी उठाया जा सके और उनसे राशन की वसूली की जा सके.