Ration Card : 6 महीनों तक मिलेगा फ्री राशन! जानिए – केंद्र सरकार का प्लान…

Ration Card : राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है। अब अगले कई महीनों तक मुफ्त अनाज मिल सकती है। दरअसल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत दिए जाने वाले राशन से लाखों परिवार को फुफ्त राशन दिया जा रहा था। अब इस मुफ्त राशन की सुविधा को आगामी 6 महीने तक बढ़ाया जा सकता है। सरकार की ओर से 30 सितंबर से और आगे अगले 6 महीने तक बढ़ाने तक की घोषणा कर सकती है।

मीडिया की मानते तो सरकार की ओर से वर्तमान में फ्री में 5 किलो ग्राम अन्न लाभार्थियों को दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार को 10 अरब डॉलर से अधिक रूपये लगेंगे। इसके लिए कोरोना महामारी के बाद से मुफ्त अनाज मुहैया कराया जा रहा है। इससे पहले न्यूनतम मूल्य लिया जा रहा था। अब ये सुविधा अगले 6 महीने तक इस मुफ्त की सुविधा को बढ़ाया जा सकता है।

बता दें कि खाद सचिव सुधांशु पांडे ने बीते सोमवार को बताया कि सरकार फ्री में 30 सितंबर से मुफ्त राशन की सुविधा को बढ़ाने योजना पर काम कर रही है। हालांकि इस को लेकर अभी निर्णय नहीं लिया गया है। इस बात पर अधिकारिक जानकारी मिलने के बाद योजना लाभ दिया जायेगा।

इस दिन से शुरू हुई सुविधा :

इस दिन से शुरू हुई सुविधा : पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मार्च 2020 से मुफ्त राशन देने का अभियान शुरू किया गया था। इस योजना के तहत देशभर में करीब 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन मुहैया कराया गया। सरकार की ओर से लोगों को हर महीने 5 किलो मुफ्त राशन दिया जा रहा है।

See also  कर्ज में डूब गई अनिल अंबानी की कंपनी – अब Mukesh Ambani खरीदेंगे.. जानें – कितने में डील हुई..

Leave a Comment