RCP सिंह ने भाजपा का एजेंट बन पार्टी को खोखला करने का काम किया, मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा हमला

लाइव सिटीज पटना: जदयू प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को ‘कार्यकर्ताओं के दरबार में माननीय मंत्री’ कार्यक्रम में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी शामिल हुए. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुन उनका समाधान किया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने आरसीपी सिंह पर जमकर निशाना साधा और उन्हें बीजेपी का एजेंट बताया. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह ने भाजपा का एजेंट बन पार्टी को खोखला करने का काम किया. साथ ही अशोक चौधरी ने कहा कि आरसीपी सिंह महज नीतीश कुमार के स्टाफ से ज्यादा कुछ नहीं थे.

बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आरसीपी सिंह तो नीतीश कुमार के स्टाफ थे. उन्होंने राजनीति करने की इच्छा व्यक्त की तो मुख्यमंत्री जी ने उन्हें पार्टी में संगठन महामंत्री का पद दिया और राज्यसभा भी भेजा. बाद में उन्हें पूर्ण स्वतंत्रता के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष की भी जिम्मेवारी दी गई, परंतु उन्होंने भाजपा का एजेंट बनकर लगातार पार्टी को खोखला करने का काम किया. अब तो उन्होंने स्वयं भाजपा में शामिल करने की घोषणा कर इन बात पर मुहर लगा दी है.

भाजपा द्वारा बिहार सरकार में दागी मंत्रियों को शामिल किये जाने संबंधी आरोप पर अशोक चौधरी ने कहा कि एडीआर की रिपोर्ट देख ली जाए कि सबसे ज्यादा दागदार व्यक्तियों को किसने चुनाव में खड़ा किया. वहीं जंगल राज संबंधी भाजपा नेताओं के बयान पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम ला एंड ऑर्डर का बिहार में पेटेंट है. भाजपा के लोग बताए कि 2015 के नवंबर से 2017 के जून तक बिहार में कौन सी बड़ी घटना हुई.

अशोक चौधरी ने प्रधानमंत्री के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मैं प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी नहीं हूं. हां देश में कांग्रेस सहित जो भी दल भाजपा के खिलाफ हैं, उन सभी के पास जाऊंगा. उन सभी से बात करूंगा ताकि 2024 में भाजपा को सामूहिक रूप से टक्कर दी जा सके. 29 अगस्त को राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक के एजेंडे के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर कहा कि इसका जवाब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ही दे सकते हैं.
इस अवसर पर मुख्यालय प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ नवीन आर्य चन्द्रवंशी, प्रदेश महासचिव लोक प्रकाश सिंह एवं अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे.

बता दें कि आरसीपी सिंह के राजद और जदयू के विलय की संभावना वाले बयान पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर जुबानी हमला किया. उन्होंने आरसीपी सिंह को बीजेपी का एजेंट बताया. साथ ही कहा कि आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार की पीठ में छुरा घोंपा है. वहीं आरसीपी सिंह के बीजेपी ज्वॉइन करने वाले बयान पर ललन सिंह ने कहा कि तो इसमें नया क्या है. वो तो बीजेपी के एजेंट हैं. ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू को 43 सीट पर पहुंचाने में बीजेपी के साथ मिलकर आरसीपी षड्यंत्र किया. एक तरह से उन्होंने नीतीश कुमार की पीठ में छुरा घोंपा है.

The post RCP सिंह ने भाजपा का एजेंट बन पार्टी को खोखला करने का काम किया, मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा हमला appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *