नालंदा का कलंक एवं पार्टी का गद्दार है आरसीपी सिंह

नालंदा का कलंक एवं पार्टी का गद्दार है आरसीपी सिंह:- सन्नी पटेल ।। आज पार्टी कार्यालय हॉस्पिटल मोड़ पर छात्र जदयू नालंदा के द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के मुंह पर कालीख लगाकर नालंदा का कलंक तथा पार्टी का गद्दार बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सनी पटेल ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह पार्टी के नेतृत्व में विगत विधानसभा के चुनाव में षड्यंत्र के माध्यम से पार्टी को क्षति पहुंचाई है तथा उनके नेतृत्व में अरुणाचल प्रदेश के 6 जदयू विधायक भाजपा में शामिल हो गए पार्टी पार्टी ने जब यूपी चुनाव में सीट को लेकर बातचीत के लिए अधिकृत किया हर समय बोलते रहे मेरी सकारात्मक बातचीत सीटों के को लेकर हुई है और अंत समय में हाथ खड़े कर दिए जदयू पार्टी को दीमक की तरह खोखला करने का असफल उनका प्रयास रहा हमारी पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार ने इनको पार्टी में सर्वोच्च स्थान दिया ये प्रारंभ से ही पार्टी की नीतियों के खिलाफ तथा नेता नीतीश कुमार जी के नीतियों के खिलाफ चलने का काम कर रहे थे हमारी पार्टी का एक- एक कार्यकर्ता एक- एक जनप्रतिनिधि नीतीश कुमार है शायद वह भूल गए थे कि उनकी राजनीतिक पहचान नेता नीतीश कुमार के कृपा पर है वह ना तो जनता दल यू(o) के स्थापना काल ना समता पार्टी के स्थापना काल के सदस्य रहे और ना ही संघर्ष के साथ ही रहे वह सत्ता के साथ ही रहे हमेशा पिछले दरवाजे से राजनीत किए उन्हें शर्म आनी चाहिए जिस थाली में खाए उसी थाली में छेद किए जो आज आरसीपी सिंह के साथ है वह पार्टी का गद्दार है आरसीपी सिंह नालंदा का कलंक है इस अवसर पर उपाध्यक्ष किशोर कुणाल प्रवक्ता विकास मेहता सतीश पटेल कोषाध्यक्ष संजीत यादव महासचिव पवन कुमार शर्मा पिंटू कुमार गौरव कुमार आदित्य कुमार सौरभ पटेल अंकुर कुमार अंकित कुमार रितिक सिंह अमन राज पप्पू कुमार नवनीत कुमार अंकुश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *