न्यूज नालंदा – गरीब माता-पिता की चिंता दूर, राधास्वामी संस्थान करेगा बेटी की शादी में मदद

शहर के पहाड़पुरा  में रविवार को राधास्वामी संस्थान के जिला कार्यालय का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला प्रभारी छोटू कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

न्यूज नालंदा – गरीब माता-पिता की चिंता दूर, राधास्वामी संस्थान करेगा बेटी की शादी में मदद

वाहन योजना के तहत 40% छूट के साथ बाइक दी जाती है, आवास योजना भी इस संगठन के द्वारा शुरू की गई है जिसमें हर एक पंचायत में लगभग 100 घर लोगों को बना कर देना है जो कि 2BHK होगा जो लगभग 600 स्क्वायर फीट में बना होगा। जमीन लाभ्यार्थी का होना चाहिए। जमीन अगर नहीं भी है तो जमीन की व्यवस्था संगठन के द्वारा की जा रही है।

शिक्षा योजना के तहत जीरो से 10 वर्ष के बच्चों को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था एवं 18 वर्ष के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी एवं 21 वर्ष के बाद 10000 प्रति माह 35 वर्ष की आयु तक संगठन के द्वारा भत्ते के तौर पर प्रदान किया जाएगा। गैस योजना के तहत संगठन के अंतर्गत सबसे पहले संगठन का सदस्य बने और उनको राधास्वामी संगठन के द्वारा 50% छूट पर गैस दिया जाएगा।
इस मौके पर समन्वयक छोटू कुमार, राकेश कुमार, बाल्मीकि कुमार, दीपक पंडित बृज भूषण प्रसाद केदार प्रसाद रवि शंकर अमीषा कुमारी बेबी देवी रूबी देवी ज्योति कुमारी सोनी कुमारी और विभिन्न प्रखंडों के स्वामी ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *