मनीष कुमार/कटिहार
आगामी 7 अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार के खिलाफ महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च आयोजित करने को लेकर महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया। जिसमें राजद,माले,सीपीई, सीपीएम ,कांग्रेस के दर्जनों नेताओं ने स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक कर सात अगस्त को राज्यव्यापी प्रतिरोध मार्च व घेराओ प्रदर्शन के लिए रणनीति बनाया।इस अवसर पर माले विधायक महबूब आलम, पूर्व बरारी विधायक नीरज कुमार यादव, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर,प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मो समीम, सीपीएम नेता वारिस हुसैन व सीपीआई जिला सचिव बिनोद साह, राजद नेत्री व जिला परिषद उपाध्यक्ष इशरत प्रवीण, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी कुन्दन यादव एवं पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय यादव, युवा राजद के प्रदेश सचिव आशु पांडे मुख्य रूप से मौजूद थें
बैठक की अध्यक्षता राजद जिला प्रधान महासचिव भोला पासवान ने किया जबकि संचालन युवा राजद के जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने किया। इस अवसर पर जिला प्रधान महासचिव भोला पासवान ने बताया कि आगामी सात अगस्त को देश में लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार, सुखाड़, बिजली संकट, सीबीआई, ईडी जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग आदि कई सवाल पर केन्द्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम से विशाल जुलूस मार्च जिला मुख्यालय तक निकाला जाएगा। इस अवसर पर माले विधायक महबूब आलम ने कहा देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है।गरीब और गरीब होता जा रहा है, अमीर और अमीर होता जा रहा है। जिससे वर्तमान में सरकार को कोई मतलब नहीं रह गया है
पूर्व विधायक नीरज कुमार यादव ने कहा कि मोदी और नीतीश सरकार देश को बर्बाद करने पर तुले हुए है लोगों को घर से निकल कर प्रतिरोध मार्च करना होगा। राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि अग्निपथ योजना भारतीय सुरक्षा के लिए खतरनाक कदम है।देश भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, दंगाई, भाजपाई जैसी ताकत के चंगुल में है। हमें स्वतंत्रता आंदोलन के तर्ज पर देश को बचाने के लिए संघर्ष करना होगा। इस दौरान राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, माले के दर्जनों नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।