मधुमक्खी पालन के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर का निधन

रुपौली /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां : गोड़ियरपट्टी श्रीमाता पंचायत के मेंहदी गांव निवासी मधुमक्खी पालन के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर बद्रीनारायण मंडल का 78 वर्ष की उम्र में शनिवार रात्रि 10 बजकर 20 मिनट पर निधन हो गया। श्री मंडल लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। सामाजिक कार्यों में भी उनकी गहरी अभिरूचि थी। वे पटना में मधुमक्खी पालन विभाग में काफी दिनों तक इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत रहे। सेवानिवृत्त होने के बाद रूपौली प्रखंड के मेंहदी गांव में रह रहे थे

इनके असामयिक निधन पर गोड़ियरपट्टी श्रीमाता के उपमुखिया सह वार्ड सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार बादल, पुत्र विनय कुमार, पुत्र रवि भूषण, ढोलबज्जा पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार, पोठिया के पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार प्रभा, सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत कुमार कन्हैया सहित कई सामाजिक एवं राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त की है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *