RJD को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, लालू यादव ही रहेंगे या कोई और, तेजस्वी ने बता दिया

लाइव सिटीज पटना: आरजेडी में सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो गई है. सितंबर से अक्टूबर के बीच आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है. इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना स्थित आरजेडी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया को लेकर समीक्षा की और नेताओं से चुनाव की जानकारी ली. आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपने पद पर बने रहेंगे या नए चेहरे आएंगे. इसको लेकर अटकलें तेज है.

सोमवार की शाम आरजेडी कार्यालय पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी का चुनाव हर जगह चल रहा है. जिला स्तर से प्रखंड लेबल तक संगठन का चुनाव चल रहा है. उसी का समीक्षा करने आए थे. कहां क्या स्थिति है सारी जानकरी ली. हालांकि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. ऐसे में अटकलें तेज है कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को एक बार जिम्मेवारी मिलेगी या किसी नए चेहरे को आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा. हालांकि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में कमोवेश राजद बेहतर स्थिति में है.

बता दें कि आरजेडी में सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो गई है. पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 21 सितंबर को होना है. वहीं 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. वर्तमान में आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह हैं. पार्टी अगला प्रदेश अध्यक्ष उसे ही बनाएगी, जो राजद की सियासी रफ्तार को गति दे सके और संगठन को मजबूत कर सके.  तेजस्वी यादव और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में कमोवेश अपनी बेहतर स्थिति में है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर तेजस्वी यादव की ताजपोशी हो सकती है.

See also  बिहार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के सचिव के सेंथिल कुमार के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई

The post RJD को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, लालू यादव ही रहेंगे या कोई और, तेजस्वी ने बता दिया appeared first on Live Cities.

Leave a Comment