रोटरी क्लब बिहारशरीफ ने डांडिया महोत्सव का आयोजन किया

दिनांक २८ सितंबर बुधवार को रात्रि में स्थानीय सोहसराय स्थित ऐरावत पैलेस में रोटरी क्लब ऑफ बिहार शरीफ द्वारा लगातार नवीं बार भव्य डांडिया आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर रोटरी क्लब जिला ३२५० के जिलापाल संजीव ठाकुर, पूनम ठाकुर, जिलापाल मनोनीत विपिन चाचन, डॉ अजय कुमार (नेत्र), सहायक मंडलाध्यक्ष डॉ शशिभुषण कुमार, के.न.झा,क्लब अध्यक्ष डॉ अजय कुमार , परियोजना चेयरमैन डॉ आशुतोष कुमार, वरीय पूर्व अध्यक्ष रंजीत प्रसाद सिंह , डॉ मनोज कुमार व सचिव संजीव कुमार बबलू के द्वारा संयुक्त रुप से किया ! कोलकाता एवं मुम्बई से आये कलाकारों की जबरदस्त प्रदर्शन में महिलाएं,पुरुष एवं बच्चे रंग बिरंगे परिधानों में खूब नाचे । इस अवसर पर अध्यक्ष एवं सचिव ने बताया कि डांडिया का उद्देश्य सामाजिक सद्भाव पैदा करना है तथा इस कार्यक्रम से इकट्ठा किये पैसो से हम शहरवासियों के लिए अनेक प्रोजेक्ट चला रहे है। पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार (नेत्र रोग विषेषज्ञ) ने बताया की शहर में जल्द ही डायलिसिस , रोटरी हॉस्पिटल व सहेली सेंटर भी खुलने वाला है

जो की बहुत ही न्यूनतम राशि लेकर इलाज करेगी।प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ आशुतोष कुमार ने अपने संबोधन में कहा की डांडिया उत्सव का मुख्य उद्देश्य परिवार और समाज के बीच एक मधुर संबंध समन्वय व सौहार्द बनाना है। इस खेल से मानव का शरीर तथा दिमाग प्रफुल्लित होता है। सभी विज्ञापन दाताओ का आभार व्यक्त किया तथा सभी अतिथियों का स्वागत किया। फंड रेजिन के चेयरमैन अनुज राणा ने बताया की गरबा और डांडिया जैसे लोक नृत्य से मां दुर्गा प्रसन्न होती है, यूं तो डांडिया और गरबा गुजरात में ज्यादा लोकप्रिय है परंतु आज के परिवेश में रोटरी क्लब और शहर के गणमान्य लोग के द्वारा बहुत ही सुंदर गरबा नृत्य कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

See also  बेगूसराय की हर्षिता बनीं बिहार महिला क्रिकेट टीम की कप्तान, जानें – कहां आयोजित होगा टूर्नामेंट..

क्लब के सहायक मंडलाध्यक्ष डॉ शशिभुषण कुमार व पूर्व अध्यक्ष डॉ रविचंद कुमार ने शास्त्रीय नृत्य को साधना का मार्ग बताया। इस कार्यक्रम में कई भक्ति एवम फिल्मी गीतों के धुनों पर सराहनीय गरबा प्रस्तुति दिया,देर रात तक लोगों ने गरबा नृत्य तथा नवरात्रा स्पेशल लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाया। क्लब के एडिटर पूर्व अध्यक्ष भरत कश्यप के द्वारा रोटरी नालन्दा चक्र का विमोचन किया गया और उन्नोहो बताया की डांडिया नृत्य के जरिए मां दुर्गा और महिषासुर के बीच हुए युद्ध को बड़े कलात्मकता के साथ दर्शाया जाता है। नृत्य में डांडिया की रंगीन छड़ी को मां दुर्गा की तलवार के तौर पर भी देखा जाता है। इस नृत्य की शुरुआत वृंदावन से हुई थी तथा आज भारत के अनेक राज्यों में नवरात्रि के समय डांडिया का आयोजन होता है।इलेक्ट प्रेसिडेंट संजीव कुमार सिन्हा ने बताया की प्रत्येक व्यक्ति खुश, स्वस्थ व संतुष्ट रहेगा तभी एक खुशहाल परिवार समाज व देश का निर्माण हो सकता है।

इसका आयोजन में क्लब के सदस्य व व्यापारी वर्ग का भरपुर सहयोग मिला।सभी अतिथियो के बीच उनके डांडिया कौशल के अनुसार यथोचित निर्णय करवाकर पुरस्कार भी बांटे। मंच संचालन करते हुऐ धीरज कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में नालन्दा जिला के अलावे रोटरी क्लब शेखपुरा, राजगीर, नवादा, लखीसराय, रोटरी नालन्दा, पटना मुजफ्फरपुर व रोटरैक्ट क्लब के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। अतिथियों का स्वागत व रजिस्ट्रेशन प्रमोद कुमार, राजू कुमार,शोभा रानी, सारिका, रश्मी रानी, शिवानी नंदिनी, अर्चना कुमारी, सविता, नीरजा,दिनेश केसरिया व डॉ रविचंद कुमार के द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष रंजीत प्रसाद सिंह के द्वारा दिया गया ।

See also  मधुबनी में सड़क दुर्घटना, 4 लोगों की मौत, 2 घायल, गलत लेन से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर

Leave a Comment