न्यूज नालंदा – चकरसलपुर के समीप आर पी इंटरप्राइजेज ई रिक्शा और स्कूटी शो रूम की हुई शुरुआत……

बिहारशरीफ के एनएच 20 पर चकरसलपुर के समीप आर पी इंटरप्राइजेज ई रिक्शा और स्कूटी शो रूम की शुरुआत की गयी । शो रूम का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखकर विश्वसनीय कंपनी ग्रीव्स द्वारा टोटो और ई रिक्शा का निर्माण कराया गया है । जिससे पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ लोगों की सुविधाओं को भी ध्यान में रखा गया है । संचालक द्वारा इस शोरूम के माध्यम से लोगों को  ई-रिक्शा और स्कूटी उपलब्ध कराया जाएगा ।

न्यूज नालंदा – चकरसलपुर के समीप आर पी इंटरप्राइजेज ई रिक्शा और स्कूटी शो रूम की हुई शुरुआत……

इस मौके पर शोरूम के संचालक बाल्मीकि प्रसाद और जितेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे यहां 47  हजार से स्कूटी और 1 लाख 80 हजार से ई-रिक्शा की मिलेगा | धनतेरस के मौके पर विशेष छूट दी जा रही है |

1666374584 914 न्यूज नालंदा – चकरसलपुर के समीप आर पी इंटरप्राइजेज ई रिक्शा बिहारशरीफ के एनएच 20 पर चकरसलपुर के समीप आर पी इंटरप्राइजेज ई रिक्शा और स्कूटी शो रूम की शुरुआत की गयी । शो रूम का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखकर विश्वसनीय कंपनी ग्रीव्स द्वारा टोटो और ई रिक्शा का निर्माण कराया गया है । जिससे पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ लोगों की सुविधाओं को भी ध्यान में रखा गया है । संचालक द्वारा इस शोरूम के माध्यम से लोगों को  ई-रिक्शा और स्कूटी उपलब्ध कराया जाएगा ।

See also  बिहार के कटिहार में हसनगंज और बरारी थाना क्षेत्र में चल रहा है NIA की छापेमारी

Leave a Comment