न्यूज नालंदा – धोखे से जहर दे युवक की हत्या के बाद बवाल, पुलिस को खदेड़ा…

सरमेरा थाना अंतर्गत प्रणामा बिगहा गांव में बुधवार को धोखे से जहरीला खाना खिला कर युवक की हत्या की जाने का मामला सामने आया। मौत के बाद आक्रोशितों ने बिहटा-सरमेरा मार्ग पर गोपालबाद चौक के समीप शव को रखकर जाम लगा दिया। हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस को गुस्साई भीड़ ने खदेड़ दिया। लोग मुआवजा व बदमाशों पर त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे थे। करीब डेढ़ घंटा बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी गुस्सायी भीड़ को समझा-बुझाकर जाम हटाने में सफल हुए। मृतक रामचंद्र प्रसाद का 38 वर्षीय पुत्र शशि रंजन प्रसाद है। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
पिता ने बताया कि 30 अगस्त को युवक के मोबाइल पर कॉल कर किसी ने उसे बुलाया। इसके बाद वह घर से निकल गया। अगले दिन वह घर लौटा उसकी तबीयत खराब थी। उल्टी होने के साथ उसके मुंह से झाग निकल रहा था। पूछने पर बताया कि धोखे से उसे जहरीला खाना खिलाया गया है। बुधवार को परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आ रहे थे। उसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई।
मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। हंगामा करते हुए लोग बदमाशों पर कार्रवाई व मुआवजा की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस को भी खदेड़ दिया गया। मीडिया कर्मियों का मोबाइल भी छीन लिया। करीब डेढ़ घंटे बाद किसी तरह समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराया गया।
पिता ने बताया कि साजिश के तहत उनके पुत्र की हत्या की गई है। आरोपियों के नाम का खुलासा करने से पिता परहेज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मौत से पहले पुत्र आरोपियों का नाम कागज पर लिखा है। जिसे वह पुलिस के सुपुर्द करेंगे।
थाना अध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

न्यूज नालंदा – धोखे से जहर दे युवक की हत्या के बाद बवाल, पुलिस को खदेड़ा…

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *