सशस्त्र सीमा बल ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किया वृक्षारोपण

 

किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़

ठाकुरगंज में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 19 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय ठाकुरगंज के साथ-साथ सभी समवाय और वाहा सीमा चौकियों में वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कतिक कार्यक्रम, भारतीया ध्वज संहिता के बारे में विद्यालयों और ग्रामीणों को जागरूक करना वृक्षारोपण कार्यक्रम आदि शामिल थे

इस कार्यक्रम की शुरुआत श्री मधुकर अभिताभ कमांडेंट 19 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के निर्देशानुसार वाहिनी मुख्यालय जी-समवाय कदुविटा ए-समवाय पठामारी में एक साथ 400 पौधे लगाए गये।इस क्रम में सी-समवाय मुख्यालय नावडूबा द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय  लोढ़ाबाड़ी में एवं डी-समवाय सुखानी द्वारा उच्च मध्य विद्यालय कादोगांव में देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इस कार्यक्रम का बच्चों एवं उपस्थित सभी ग्रामीणों ने भरपूर आनंद उठाया।कार्यक्रम के दौरान द्वितीय कमान अधिकारी श्री अनूप रोबा कछप, उप कमांडेंट जीत लाल, उप कमांडेंट रविकान्त द्विवेदी, सहायक कमांडेंट जय प्रकाश कुमार सहित बल के समस्त अधीनस्त अधिकारीगण एवं अन्य समस्त बलकर्मी उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *